दो दिनों के घमासान में बिके 204 खिलाड़ी, सबसे महंगे रहे ईशान किशन, 11 खिलाड़ी बने दस करोड़ी
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन लाइव दो दिनों के घमासान में बिके 204 खिलाड़ी, सबसे महंगे रहे ईशान किशन, 11 खिलाड़ी बने दस करोड़ी
- मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के लिए बेंगलुरु में आयोजित की गई मेगा ऑक्शन समाप्त हो गयी है। खास बात यह है कि, इस बार लीग में आठ की बजाय दस टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। दो दिवसीय ऑक्शन में कुल 203 खिलाडी बिके, जहां सबसे महंगे ईशान किशन रहे, उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा।
मेगा ऑक्शन काफी उतार-चढाव भरी रही, पहले ही दिन ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स अचानक बेहोश होकर स्टेज से नीचे गिर गए, जिसके बाद चारु शर्मा ने ऑक्शन संभाली, लेकिन अच्छी बात ये रही कि एडमीड्स बिलकुल ठीक उन्होंने ही आखरी स्लॉट की बोली भी लगवाकर, मेगा ऑक्शन का समापन किया
इस बार 11 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा में खरीदा गया।
आर्टिकल में ग्राफिक्स के माध्यम से नीचे देखिये कौन खिलाड़ी कितने रुपये में किस टीम से जुड़ा-
ईशान किशन पर लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली, मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा, बने दूसरे सबसे महंगे भारतीय
ईशान किशन ने 61 आईपीएल मैचों में 136.33 के स्ट्राइक से 1452 रन बनाए है।
दीपक चाहर ने 63 आईपीएल मैचों में 7.80 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए है
डेविड विली ने 34 टी-20I मैचों में 7.99 के इकॉनमी से 38 विकेट लिए है।
रस्सी वैन डेर डुसेन ने 34 टी-20I मैचों में 130.8 के स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए।
नेथन कुल्टर नाइल ने 38 आईपीएल मैचों में 7.52 के इकॉनमी से 48 विकेट लिए है।
उमेश यादव ने 121 आईपीएल मैचों में 8.51 के इकॉनमी से 119 विकेट लिए है।
मोहम्मद नबी ने 17 आईपीएल मैचों में 7.13 के इकॉनमी से 13 विकेट लिए है, वहीं 151.26 के स्ट्राइक रेट से 180 रन भी बनाए है।
साउथी ने अब तक 40 आईपीएल मैच खेले हैं और 46.17 की औसत और 8.73 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए हैं।
ग्लेन फिलिप्स ने 163 टी-20 मैचों में 140.56 के स्ट्राइक रेट से 4321 रन बनाए।
करुण नायर ने 73 आईपीएल मैचों में 128.36 के स्ट्राइक रेट से 1480 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए 45 टी20 मैच खेल चुके, लुईस ने 158.03 के स्ट्राइक रेट से 1318 रन बनाए हैं।
एलेक्स हेल्स ने 6 आईपीएल मैचों में 125.42 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए।
क्रिस जॉर्डन ने 24 आईपीएल मैचों में 9.12 के इकॉनमी से 25 विकेट लिए है।
मैथ्यू वेड ने 171 आईपीएल मैचों में 136.37 के स्ट्राइक रेट से 3359 रन बनाए।
रिद्धिमान साहा ने 133 आईपीएल मैचों में 128.73 के स्ट्राइक रेट से 2110 रन बनाए।
सैम बिलिंग्स ने 22 आईपीएल मैचों में 133.60 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए।
डेविड मिलर ने 89 आईपीएल मैचों में 136.51 के स्ट्राइक रेट से 1974 रन बनाए।
राइली मेरिडिथ ने 5 टी-20I मैचों में 9.98 के इकॉनमी से 5 विकेट लिए है।
अल्जारी जोसेफ ने कुल 38 मैचों में 8.92 के इकॉनमी से 41 विकेट लिए है।
शॉन एबट, वहीं गेंदबाज है जिनकी एक खतरनाक गेंद ने फिलिप हयूज की जान ले ली थी। उन्होंने कुल 108 टी-20 खेले है, जहां 8.49 इकॉनमी से 134 विकेट लिए है।
प्रशांत सोलंकी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है।
वैभव अरोड़ा ने घरेलू 12 टी-20I मैचों में 6.96 के इकॉनमी से 12 विकेट लिए है।
टिम डेविड ने 14 टी-20I मैचों में 158.5 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए है।
एडम मिल्न ने 9 आईपीएल मैचों में 9.62 के इकॉनमी से 7 विकेट लिए है।
टायमल मिल्स ने 5 आईपीएल मैचों में 8.57 के इकॉनमी से 5 विकेट लिए है।
रोमारियो शेफर्ड ने 14 टी-20I मैचों में 11.33 के इकॉनमी से 12 विकेट लिए है।
मिचेल सेंटनेर ने 6 आईपीएल मैचों में 7.00 के इकॉनमी से 6 विकेट लिए है।
डेनियल सैम्स ने 5 आईपीएल मैच खेले है, जहां उनके हाथ एक सफलता लगी है।
शरफेन रदरफोर्ड ने 7 आईपीएल मैचों में 135.19 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए है।
जोफ्रा आर्चर ने 35 आईपीएल मैचों में 7.13 के इकॉनमी से 46 विकेट लिए है।
रोवमन पॉवेल ने 36 टी-20I 133.3 के स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए।
डिवॉन कॉनवे ने 20 टी-20I 139.35 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए।
यश दयाल ने 15 घरेलू टी-20 मैचों 7. 21 के इकॉनमी से 15 विकेट लिए है।
हैदराबाद के एन तिलक वर्मा ने 15 घरेलू टी-20 मैचों में 143.8 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए है।
जयदेव उनादकट ने 86 आईपीएल मैचों में 8.74 के इकॉनमी से 85 विकेट लिए है।
नवदीप सैनी ने 28 आईपीएल मैचों में 8.47 के इकॉनमी से 17 विकेट लिए है।
चेतन साकरिया ने 14 आईपीएल मैचों में 8.19 के इकॉनमी से 14 विकेट लिए है।
दुष्मंता चमीरा ने 40 टी-20I मैचों में 7.93 के इकॉनमी से 40 विकेट लिए है।
सईद खलील अहमद ने 24 आईपीएल मैचों में 8.68 के इकॉनमी से 32 विकेट लिए है।
शिवम दुबे ने 24 आईपीएल मैचों में 120.5 के स्ट्राइक रेट से 399 रन बनाए है, वहीं 8.29 के इकॉनमी से 4 विकेट भी लिए है।
मार्को जेसन ने 2 आईपीएल मैचों में 7.5 के इकॉनमी से 2 विकेट लिए है।
कैरिबियन ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ ने 8 टी-20I मैचों में 10.77 के इकॉनमी से 7 विकेट लिए है, वहीं 163.33 के स्ट्राइक रेट से 49 रन भी बनाए है।
जयंत यादव ने 47 आईपीएल मैचों में 8.62 के इकॉनमी से 9 विकेट लिए है, वहीं 126.24 के स्ट्राइक रेट से 712 रन भी बनाए है।
जयंत यादव ने 19 आईपीएल मैचों में 6.86 के इकॉनमी से 8 विकेट लिए है।
डॉमिनिक ड्रेक्स ने 4 आईपीएल मैचों में 10.76 के इकॉनमी से दो विकेट लिए है।
लियम लिविंगस्टोन ने 9 आईपीएल मैचों में 126.96 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए है।
मनदीप सिंह ने 105 आईपीएल मैचों में 124.1 के स्ट्राइक रेट से 1674 रन बनाए है।
अजिंक्य रहाणे ने 151 आईपीएल मैचों में 121.33 के स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए है।
साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर एडन मारक्रम ने 6 आईपीएल मैचों में 122.68 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए है।
घरेलू क्रिकेट में आर. साई किशोर ने 38 टी-20 मैचों में 5.46 की इकॉनमी से 43 विकेट लिए है।
मुरुगन अश्विन ने 34 आईपीएल मैचों में 7.86 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए है।
आवेश खान ने 25 आईपीएल मैचों में 8.23 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए है।
कार्तिक त्यागी ने 14 आईपीएल मैचों में 9.41 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए है।
केएस भरत ने 8 आईपीएल मैचों में 122.4 के स्ट्राइक से 191 रन बनाए है।
शाहबाज अहमद ने 13 आईपीएल मैचों में 6.80 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए है।
हरप्रीत ब्रार ने 10 आईपीएल मैचों में 7.12 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए है।
कमलेश नागरकोटी ने 11 आईपीएल मैचों में 9.14 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए है
राहुल तेवतिया ने 48 आईपीएल मैचों में 7.70 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए है, वहीं 124.34 के स्ट्राइक रेट से 521 रन भी बनाए है।
शिवम मावी ने 26 आईपीएल मैचों में 8.29 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए है।
शाहरुख खान ने 11 आईपीएल मैचों में 134.2 के स्ट्राइक से 153 रन बनाए है।
सरफराज खान ने 40 आईपीएल मैचों में 138.2 के स्ट्राइक से 441 रन बनाए है।
अभिषेक शर्मा ने 22 आईपीएल मैचों में 8.00 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए है, वहीं 139.3 के स्ट्राइक रेट से 241 रन भी बनाए है।
रियान पराग ने 30 आईपीएल मैचों में 118.5 के स्ट्राइक से 339 रन बनाए है।
राहुल त्रिपाठी ने 62 आईपीएल मैचों में 136.3 के स्ट्राइक से 1385 रन बनाए है।
बेबी डीविल्लियर्स के नाम से मशहूर हुए डेवॉल्ड ब्रेविस ने U-19 वर्ल्ड कप में 506 रन बनाए थे।
प्रियम गर्ग ने 5 आईपीएल मैचों में 110.81 के स्ट्राइक से 205 रन बनाए है।
युजवेंद्र चहल ने 114 आईपीएल मैचों में 7.59 की इकॉनमी से 139 विकेट लिए है।
राहुल चाहर ने 42 आईपीएल मैचों में 7.44 की इकॉनमी से 43 विकेट लिए है।
कुलदीप यादव ने 45 आईपीएल मैचों में 8.27 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए है।
मुस्ताफिजुर रहमान ने 38 आईपीएल मैचों में 7.83 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए है।
शार्दुल ठाकुर ने 61 आईपीएल मैचों में 8.89 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए है।
भुवनेश्वर कुमार ने 132 आईपीएल मैचों में 7.30 की इकॉनमी से 142 विकेट लिए है। भुवी दो बार पर्पल कैप होल्डर रह चुके है।
मार्क वुड ने 19 टी-20I मैचों में 8.68 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए है
जॉश हेजलवुड ने 12 आईपीएल मैचों में 7.93 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है
लॉकी फर्ग्युशन ने 22 आईपीएल मैचों में 8.11 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए है
प्रसिद्ध कृष्णा ने 34 आईपीएल मैचों में 9.26 की इकॉनमी से 30 विकेट लिए है
टी नटराजन ने 24 आईपीएल मैचों में 8.23 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए है
निकलस पूरन ने 33 आईपीएल मैचों में 154.98 के स्ट्राइक से 606 रन बनाए है।
दिनेश कार्तिक ने 213 आईपीएल मैचों में 129.72 के स्ट्राइक से 4046 रन बनाए है।
जॉनी बेयरस्टो ने 28 आईपीएल मैचों में 142.19 के स्ट्राइक से 1038 रन बनाए है।
अंबाती रायडू ने 175 आईपीएल मैचों में 127.5 के स्ट्राइक से 3916 रन बनाए है।
मिचेल मार्श ने 21 आईपीएल मैचों में 7.89 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए है, वहीं 114.21 के स्ट्राइक रेट से 225 रन भी बनाए है। टी-20I की बात करें तो उन्होंने 36 मैचों में 885 रन बनाए है वहीं 15 विकेट हासिल भी किए है।
क्रुणाल पंड्या ने 84 आईपीएल मैचों में 7.36 की इकॉनमी से 51 विकेट लिए है, वहीं 138.54 के स्ट्राइक रेट से 1143 रन भी बनाए है।
वाशिंगटन सुंदर ने 42 आईपीएल मैचों में 6.93 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए है, वहीं 111.28 के स्ट्राइक रेट से 217 रन भी बनाए है।
वानिंदु हसरंगा ने 34 टी-20I मैचों में 6.33 की इकॉनमी से 55 विकेट लिए है, वहीं 119.89 के स्ट्राइक रेट से 332 रन भी बनाए है।
चारु शर्मा लगवाएंगे बोली, स्वास्थ्य खराब होने के कारण स्टेज पर गिरे ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स करेंगे आराम
Oh dear
— ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎︎ ︎ (@Soulxslayer8) February 12, 2022
Auctioneer has collapsed#IPLAuction #IPLMegaAuction2022 #IPL2022Auction pic.twitter.com/HEGSzBvRmI
वानिंदु हसरंगा के लिए जब बाकी टीम बिडिंग वार कर रही तब अचानक ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स स्टेज पर गिर गए, उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में है।
बड़े नाम जिन्हे पहले दिन नहीं मिला खरीददार
दीपक हुड्डा ने कुल 80 आईपीएल मैचों में 129.53 के स्ट्राइक रेट से 785 रन बनाए है, वहीं 8.45 की इकॉनमी से 9 विकेट भी लिए है
हर्षल पटेल ने 63 आईपीएल मैचों में 8.58 की इकॉनमी से 78 विकेट लिए है। पिछले सीजन के वह पर्पल कैप होल्डर है, जहां उन्होंने 32 विकेट लिए है।
जेसन होल्डर ने 26 आईपीएल मैचों में 8.20 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए है।
नितीश राणा ने कुल 77 आईपीएल मैचों में 132.5 के स्ट्राइक रेट से 1820 रन बनाए है।
कमाल के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कुल 151 आईपीएल मैचों में 130.25 के स्ट्राइक रेट से 1537 रन बनाए है, वहीं 8.35 की इकॉनमी से 167 विकेट भी लिए है
देवदत्त पडिकल ने 29 आईपीएल मैचों में 125.03 के स्ट्राइक से 884 रन बनाए है।
जेसन रॉय ने 13 आईपीएल मैचों में 129.01 के स्ट्राइक से 329 रन बनाए है।
रोबिन उथप्पा ने 193 आईपीएल मैचों में 130.2 के स्ट्राइक से 4722 रन बनाए है।
शिमरॉन हेटमायर ने कुल 31 आईपीएल मैचों में 151.16 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए है।
मनीष पांडेय ने कुल 154 आईपीएल मैचों में 121. 80 के स्ट्राइक रेट से 3560 रन बनाए है।
डेविड वार्नर ने कुल 150 आईपीएल मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए है।
क्विंटन डी कॉक ने कुल 77 आईपीएल मैचों में 130.9 के स्ट्राइक रेट से 2256 रन बनाए है।
फाफ डू प्लेसिस ने कुल 100 आईपीएल मैचों में 131.1 के स्ट्राइक रेट से 2935 रन बनाए है।
मोहम्मद शमी ने 79 आईपीएल मैचों में 8.62 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए है
अय्यर होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान
श्रेयस अय्यर ने कुल 87 आईपीएल मैचों में 124 के स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए है।
ट्रेंट बोल्ट ने 50 आईपीएल मैचों में 8.39 की इकॉनमी से 76 विकेट लिए है
कगिसो रबादा ने 50 आईपीएल मैचों में 8.21 की इकॉनमी से 76 विकेट लिए है
पैट कमिंस ने 37आईपीएल मैचों में 8.37 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए है
रविचंद्रन आश्विन ने 167 आईपीएल मैचों में 6.91 की इकॉनमी से 145 विकेट लिए है
शिखर धवन ने कुल 303 टी-20 मैचों में 124. 80 के स्ट्राइक रेट से 8775 रन बनाए है।
ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब 600 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
जिन दस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तैमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, सैराज पाटिल को जोड़ा गया है। इनमें से तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं।
अब से कुछ देर में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 10 फ्रैंचाइजी 217 स्लॉट्स के लिए 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी ।
The Stage is set
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
Just under an hour away from the #TATAIPLAuction 2022 pic.twitter.com/RyvrLvyG2j
प्रीति जिंटा नहीं होंगी ऑक्शन का हिस्सा
All set to watch the Tata IPL Auction. Feels amazing to have a cute warm baby in my arms instead of the red auction paddle On a serious note my heart is racing I cannot wait for our new PBKS squad. All the best @PunjabKingsIPL Let’s execute our plans and stay focused. pic.twitter.com/CEPNrJgmOh
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 12, 2022
Think tank all geared up for the Super Auction. Get. Set. Yellove! #SuperAuction #WhistlePodu pic.twitter.com/vrgdBfRmfo
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) February 12, 2022
Getting ready to #HallaBol from Jaipur.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2022
PS: Buffet table pe bhi nazar rakhi jayegi #TATAIPLAuction pic.twitter.com/RubFt42NNq
Swing and Spin - A Yellove Reunion with a lot of behind the ! #SuperAuction #WhistlePodu pic.twitter.com/JFXWl9fk3c
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) February 12, 2022
ये खिलाड़ी पहले ही हो चुके है रिटेन -
चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
कुल खर्च- 42 करोड़
मौजूदा पर्स- 48 करोड़
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)-
कुल खर्च- 42 करोड़
मौजूदा पर्स- 48 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)-
कुल खर्च- 42 करोड़,
मौजूदा पर्स- 48 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)-
कुल खर्च- 33 करोड़
मौजूदा पर्स- 57 करोड़ रु.
राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
कुल खर्च- 28 करोड़
मौजूदा पर्स- 62 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)
कुल खर्च- 22 करोड़
मौजूदा पर्स- 68 करोड़
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
कुल खर्च- 18 करोड़
मौजूदा पर्स- 72 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)
कुल खर्च- 39 करोड़,
मौजूदा पर्स- 42.50 करोड़
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)
कुल खर्च- 38 करोड़
मौजूदा पर्स- 52 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.5 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
कुल खर्च- 31 करोड़
मौजूदा पर्स- 59 करोड़