दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, टीम का स्टार प्लेयर हुआ चोटिल, खेलने पर संशय बरकरार
आईपीएल 2022 दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, टीम का स्टार प्लेयर हुआ चोटिल, खेलने पर संशय बरकरार
- दिल्ली कैपिटल्स ने 6.5 करोड़ रुपए में मार्श को अपने साथ जोड़ा था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उनकी टीम के एक स्टार प्लेयर मिशेल मार्श चोटिल हो गए हैं।
बता दे ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है, टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद टीम अब तीन वनडे और एक T20 सीरीज मेजबानों के खिलाफ खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान एरॉन फिंच ने सोमवार को कहा कि मार्श रविवार को फील्डिंग की प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो गए थे। उनका स्कैन कराया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
फिलहाल, वह पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए है। वह इस समय कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान सीरीज के बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली टीम की तरफ से खेलना था। इसके लिए मार्श को 6 अप्रैल को दिल्ली टीम से जुड़ना था। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने 30 साल के मार्श को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था।
फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘उनके (मार्श) कूल्हे में चोट लगी है हमें लगता है कि वह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनकी स्थिति कैसी है, लेकिन कल (रविवार) जिस तरह से उनकी स्थिति थी मुझे नहीं लगता कि वह इस सीरीज में खेल पाए।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मंगलवार को शुरू होने जा रही है। इसके बाद दोनों टीम के बीच 5 अप्रैल को एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा। मार्श ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में 627 रन बनाकर एक कैलेंडर ईयर में में सबसे ज्यादा रन का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बनाया था।
ऐसा रहा मिशेल मार्श का अब तक का आईपीएल सफर
आपको बता दे, सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2020 में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि वह चोट के कारण टूर्नामेंट में केवल एक मैच में खेल पाए थे और महामारी के दौरान बायो-बबल थकान के कारण वह 2021 इंडियन प्रीमियर लीग से हट गए। मार्श को वर्ष 2021 के लिए ICC मेन्स T20 प्लेयर ऑफ द ईयर में नामित किया गया था।
मार्श को 2010 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए डेक्कन चार्जर्स द्वारा साइन किया गया था और 2011 में पुणे वॉरियर्स द्वारा खरीदा गया था, टीम उस समय उनके पिता द्वारा प्रशिक्षित थी। वह तीन साल तक पुणे के लिए खेले। और 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए दो सीजन के लिए खेले जो टीम मौजूद थी।
अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 21 मैच खेले हैं और 7 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
दरअसल, मिशेल मार्श को आईपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर ज्यादा खेलने का मौका तो नहीं मिला है। लेकिन, उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था। ऐसे में फैंस को भी उम्मीद थी कि मार्श मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। फाइनली अब उन पर इस टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भरोसा जताया था। यानी इस साल वो 15वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते थे।