रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने तोड़ा रोहित की मुंबई का दिल

IPL 2021 MI VS DC रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने तोड़ा रोहित की मुंबई का दिल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-02 09:23 GMT
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने तोड़ा रोहित की मुंबई का दिल

डिजिटल डेस्क, शारजाह। शारजाह के मैदान पर लो-स्कोरिंग रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी हैं। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत में मात्र 130 रन का स्कोर भी फाइटिंग टोटल साबित हुआ जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 5 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेटों से मैच अपने नाम किया। 
दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 33 तो वही अंत में आश्विन ने 20 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा पंत ने 26 तो वही हेटमायर ने 15 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू सका। मुंबई की तरफ से क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, बोल्ट, बुमराह और जयंत ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजों की एक ना चली और मुंबई की पूरी पारी टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गयी। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 33 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए अक्षर और आवेश ने तीन तो वही नॉर्खिया और आश्विन ने एक-एक विकेट चटकाया। 

आखरी 6 गेंदों में पहुंचा मैच, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 4 रन, 19 ओवर के बाद  DC-126/6

श्रेयस ने बुमराह को जड़ा चौका, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 11 रन,  18 ओवर के बाद  DC-119/6

श्रेयस ने कूल्टर-नाइल को जड़ा चौका, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों पर 19 रन, 17 ओवर के बाद  DC-111/6

बोल्ट के ओवर से आए 5 रन, 16 ओवर के बाद  DC-105/6

आखरी 30 गेंदों में पहुंचा मैच, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 30 रन, श्रेयस और आश्विन क्रीज पर, DC-100/6 (15 ओवर)

हेटमायर आउट, बुमराह ने फसाया मैच, 14 ओवर के बाद  DC-94/6

खतरनाक दिख रहे शिमरॉन हेटमायर को बुमराह ने रोहित के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेटमायर ने 8 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। 

शिमरॉन हेटमायर ने जयंत को जड़े दो चौके, 13 ओवर के बाद DC-93/5

अक्षर पटेल आउट, दिल्ली की आधी टीम पवेलियन में, रोमांचक दौर में पहुंचा मैच, DC-80/5(12 ओवर)

अक्षर पटेल को 9 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने LBW किया। 

अक्षर ने पोलार्ड को जड़ा चौका, 11 ओवर के बाद DC-74/4

आखरी 10 ओवर में पहुंचा मैच, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 65 रन,  DC-65/4(10 ओवर)

पंत आउट, जयंत यादव ने दिया दिल्ली को चौथा झटका, 9 ओवर के बाद DC-60/4

आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत आखिरकार जयंत की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर खड़े हार्दिक को कैच थमा बैठे। ऋषभ ने 22 गेंदों पर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। 

कूल्टर-नाइल ने दिए सिर्फ 4 रन, 8 ओवर के बाद DC-55/3

जयंत के ओवर से आए 5 रन, दिल्ली ने पूरे किए 50 रन, 7 ओवर के बाद DC-51/3

पॉवरप्ले समाप्त, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 84 रन, DC-46/3(6 ओवर)

स्टीव स्मिथ आउट, मुश्किल में दिल्ली, 5 ओवर के बाद DC-35/3

credit-twitter/ipl 

स्मिथ को मात्र 9 रन के निजी स्कोर पर नाथन कूल्टर-नाइल ने क्लीन बोल्ड किया। 

स्टीव स्मिथ ने बुमराह को जड़ा छक्का,  4 ओवर के बाद DC-30/2

पृथ्वी शॉ आउट, मुंबई का DRS सफल, 3 ओवर के बाद DC-21/2

पृथ्वी शॉ को मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर क्रुणाल पांड्या ने LBW किया। 

धवन रन-आउट, दिल्ली को पहला झटका, 2 ओवर के बाद DC-14/1

credit-twitter/ipl 

धवन पोलार्ड के डायरेक्ट रॉकेट थ्रो पर रन-आउट हुए। उन्होंने सात गेंदों पर एक छक्का लगाते हुए 8 रन बनाए। 

पृथ्वी के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद DC-6/0

चेस शुरू, क्रीज पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ, ट्रेंट बोल्ट के हाथो में गेंद

दिल्ली को जीत के लिए बनाने होंगे 130 रन, MI-129/8 (20 ओवर)

दिल्ली को जीतने के लिए 120 गेंदों पर 6.5 के रन-रेट से 130 रन बनाने होंगे। 

जयंत यादव आउट, आश्विन को पहली सफलता MI-122/8

मुंबई की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी,19 ओवर के बाद MI-116/7

नाथन कूल्टर-नाइल आउट, आवेश ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट, MI-111/7

          Credit-twitter/ipl

नाथन कूल्टर-नाइल एक रन पर क्लीन बोल्ड हुए। 

हार्दिक आउट, आवेश ने यॉर्कर पर किया क्लीन बोल्ड, MI-109/6

हार्दिक ने 18 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। 

हार्दिक के बल्ले से नॉर्खिया के ओवर में निकले चौके, 18 ओवर के बाद  MI-109/5

क्रुणाल ने रबादा को जड़ा चौका, 6 ओवर के बाद आई मुंबई के लिए बॉउंड्री, 17 ओवर के बाद  MI-100/5

आवेश के ओवर से मात्र 1 रन, 16 ओवर के बाद  MI-88/5

मुंबई की पारी की आखरी 30 गेंद बाकी, क्रीज पर पांड्या ब्रदर्स, MI-87/5(15 ओवर)

पोलार्ड आउट, नॉर्खिया ने किया बोल्ड, मुंबई की आधी टीम पवेलियन में ,MI-87/5

          Credit-twitter/ipl

पोलार्ड मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। 

आश्विन के ओवर से आए 7 रन,14 ओवर के बाद MI-87/4

सौरभ तिवारी आउट, मुंबई पर भरी पड़े अक्षर पटेल,13 ओवर के बाद MI-80/4

          Credit-twitter/ipl

अक्षर पटेल ने मुंबई की पारी को झकझोर कर रख दिया हैं। अपने लगातार तीसरे ओवर में अक्षर ने तीसरा विकेट झटका। इन्फॉर्म बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने 15 रन के निजी स्कोर पर पंत को कैच थमाया। 

रबादा के ओवर से मात्र 3 रन, 12 ओवर के बाद MI-76/3

सूर्यकुमार यादव आउट, अक्षर को मैच में दूसरी सफलता, 11 ओवर के बाद MI-73/3

          credit-twitter/ipl 

आज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे सूर्य आखिरकार अपना संयम खो बैठे और अक्षर पटेल की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर खड़े रबादा को कैच थमा बैठे। सूर्य ने 26 गेंदों पर दो छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन बनाए। 

मुंबई की आधी पारी समाप्त, सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोकर बनाए 66 रन, MI-66/2 (10 ओवर)

अक्षर के ओवर से 5 रन, 9 ओवर के बाद MI-57/2

सूर्यकुमार ने आश्विन के ओवर में जड़े दो चौके, मुंबई ने पूरे किए 50 रन, 8 ओवर के बाद MI-52/2

डी कॉक आउट, अक्षर ने दिलाई दिल्ली को दूसरी सफलता , 7 ओवर के बाद MI-40/2

          credit-twitter/ipl 

डी कॉक ने अक्षर पटेल की गेंद पर नॉर्खिया को कैच थमाया। उन्होंने 18 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। 

पॉवरप्ले समाप्त, मुंबई ने रोहित का विकेट खोकर बनाए 35 रन , MI-35/1(6 ओवर)

डी कॉक ने रबादा को जड़ा छक्का, 5 ओवर के बाद MI-32/1

आवेश के ओवर से आए मात्र दो रन, 4 ओवर के बाद MI-23/1

सूर्यकुमार ने आश्विन को जड़ा मैच का पहला छक्का, 3 ओवर के बाद MI-21/1

रोहित आउट, आवेश खान ने दिया मुंबई को पहला झटका, 2 ओवर के बाद MI-12/1

          credit-twitter/ipl 

रोहित शर्मा मात्र 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने शॉर्ट-बॉल पर थर्ड-मैन पर रबादा के हाथो कैच कराया। 

मैच की पहली गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला चौका, 1 ओवर के बाद MI-7/0

मैच शुरू, रोहित और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर, नॉर्खिया के हाथों में गेंद

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान  ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

टीमें:

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (WK), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्खिया 

हम पहले गेंदबाजी करेंगे। जब हम पिछली बार खेले थे तो लगा कि यहां पीछा करना बेहतर विकल्प है। डीसी एक बार में एक मैच लेगा, और भले ही हम क्वालीफाई कर लें, हम एक बार में एक मैच लेंगे। ललित यादव की जगह पृथ्वी टीम में हैं।-ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल कप्तान 

मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर संदेह में था। टीमों ने पहले बल्लेबाजी और पीछा करते हुए हार का सामना किया है, इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता, हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और बोर्ड पर रन बनाने होंगे। हमारी गेंदबाजी अद्भुत है और इसमें सीमित विपक्षी दल हैं इसलिए हमें बस अच्छी बल्लेबाजी करनी है और बराबर स्कोर हासिल करना है। हम जानते हैं कि हम पॉइंट्स टेबल पर कहां हैं लेकिन हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हमारे पास क्या है। हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें सामूहिक रूप से प्रदर्शन करना होगा।-रोहित शर्मा,मुंबई इंडियंस कप्तान

राष्ट्रीय राजधानी के सामने वित्तीय राजधानी, कुछ देर में टॉस

आज रोहित शर्मा की टीम मैच में जीतकर प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

Tags:    

Similar News