कप्तान ऋषभ पंत को अपने बर्थडे पर तोहफे में मिली जीत, चेन्नई को 3 विकेट से दी मात

IPL 2021 CSK VS DC कप्तान ऋषभ पंत को अपने बर्थडे पर तोहफे में मिली जीत, चेन्नई को 3 विकेट से दी मात

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 13:05 GMT
कप्तान ऋषभ पंत को अपने बर्थडे पर तोहफे में मिली जीत, चेन्नई को 3 विकेट से दी मात

डिजिटल डेस्क, दुबई। इससे अच्छा तोहफा किसी भी कप्तान को अपने बर्थडे पर नहीं मिल सकता, जहां उसकी टीम ने लीग की सबसे खतरनाक टीम को हराया हो। दिल्ली कैपिटल्स ने लो-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर तीन विकेटों से जीत दर्ज की। 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18 रन) का विकेट मात्र 24 रन के कुल योग पर गवां दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाए पर अनुभवी शिखर धवन (39 रन, 35 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए और अंत में शिमरॉन हेटमायर ने मात्र 18 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इनके अलावा डेब्यूटेंट रिपल पटेल (18 रन) और ऋषभ पटेल ने 15 रन की छोटी पर उपयोगी पारी खेली। चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो तो वहीं ब्रावो, दीपक चाहर और हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से अम्बाती रायडू ने 43 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55  रन की पारी खेलकर टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने धोनी (18 रन , 27 गेंद ) के साथ 70 रन की साझेदारी की। इनके अलावा रोबिन उथप्पा ने 19 तो वहीं डू प्लेसिस और गायकवाड़ ने क्रमशः 10 और 13 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने दो तो वहीं आश्विन,आवेश और नॉर्खिया ने एक-एक विकेट चटकाया। 

यह मुश्किल है, लेकिन इस पिच पर गेंदबाजी करने के लिए जिस गति की जरूरत है उसका आकलन करना महत्वपूर्ण है। मैंने सोचा था कि वे पावरप्ले में पांच या दस रन कम थे। हेटमायर के साथ चर्चा यह थी कि वे किस लाइन पर गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने मुझसे कहा कि वे वाइड गेंदबाजी करेंगे और उन्होंने मुझे सीधे खेलने और सिंगल्स की तलाश करने के लिए कहा। इस तरह के मैच आपको नॉकआउट में काफी आत्मविश्वास देते हैं।-अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ द मैच

यह जन्मदिन का तोहफा नहीं था बल्कि एक कठिन मैच था, हमने इसे अपने लिए कठिन बना लिया। अंत में अगर हम जीत जाते हैं तो सब कुछ ठीक लगता है। पावरप्ले के बाद हमने कुछ अच्छे ओवर फेंके। अंत में वे कुछ अतिरिक्त रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी ने बल्ले से हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। हम हमेशा लक्ष्य का पीछा कर रहे थे क्योंकि यह कम स्कोर था, अंत में हम लाइन पार कर गए। पृथ्वी उस तरह से खेलने वाला है और शिखर उसे उसी तरह खेलने में मदद करेगा, लेकिन उसने अच्छी शुरुआत की। हमें वह मिला जो हमें उससे चाहिए था और अंत में, हेट्टी (हेटमेयर) ने इसे हमारे लिए समाप्त कर दिया। (अश्विन के प्रमोशन पर) हम सिर्फ दाएं-बाएं संयोजन को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। बड़ी जीत, इससे हम पूरी तरह आश्वस्त हो सकते हैं कि हम शीर्ष दो में जगह बना सकते हैं। इसलिए यह हमारे लिए शानदार जीत है।-ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

हम 150 के करीब पहुंचना चाह रहे थे। कुछ विकेट गंवाने के बाद, 15-16 वें ओवर के आसपास मंच अच्छा था। हम तेजी लाने में विफल रहे। मुझे लगा कि यह कठिन पिच है। 150 के करीब कुछ भी अच्छा स्कोर होता। यह दो गति वाला विकेट है। ऐसा नहीं है कि यह बहुत धीमा हो गया है। लेकिन अपने शॉट नहीं खेल सकते थे। जिसका सामना दिल्ली के बल्लेबाजों ने भी किया। लम्बे गेंदबाजों को मूवमेंट मिल रहा था। इससे बाहर खेल बनाने का यह एक बहुत अच्छा प्रयास था। महत्वपूर्ण था कि पहले छह में ज्यादा न दें। पहले छह में एक महंगा ओवर था, लेकिन जब गुणवत्ता वाले खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हों तो ऐसा हो सकता है।- एमएस धोनी, सीएसके कप्तान

 

अक्षर पटेल आउट, ब्रावो ने फंसाया मैच, DC-135/7

Pic-Credit-twitter/IPL

हेटमायर के बल्ले से निकला छक्का, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 6 गेंदों पर 6 रन, 19 ओवर के बाद  DC-131/6

दिल्ली की आखरी उम्मीद हेटमायर का कैच छूटा, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 16 रन, 18 ओवर के बाद  DC-121/6

आखरी 18 गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 28 रन, 17 ओवर के बाद  DC-109/6

आखरी 24 गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 33 रन, 16 ओवर के बाद  DC-104/6

धवन आउट, दिल्ली को बहुत बड़ा झटका, DC-99/6(15 ओवर)

Pic-Credit-twitter/IPL

एकतरफा दिख रहे मुकाबले को शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में रोमांचक मोड़ पर ला दिया। शार्दुल ने ओवर की पहली गेंद पर आश्विन और आखरी गेंद पर बड़ी मछली धवन को पवेलियन वापस भेज मैच में जान डाल दी। सयंमभरी पारी खेल रहे धवन ने मोईन अली को कैच थमाया। शिखर धवन ने 35 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाए। 

आश्विन आउट, शार्दुल ने किया बोल्ड, DC-98/5

आश्विन ने मात्र दो रन बनाए। 

मोईन अली के ओवर से आए मात्र 4 रन, 14 ओवर के बाद DC-98/4

डेब्यूटेंट रिपल पटेल आउट, जडेजा ने दिया दिल्ली को चौथा झटका, 13 ओवर के बाद DC-94/4

रिपल पटेल ने अपने डेब्यू पर कुछ अच्छे हाथ दिखाए पर वो जडेजा को छक्का मरने के चक्कर में दीपक चाहर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 20 गेंदों पर दो चौकों के मदद से 18 रन बनाए। 

शार्दुल के ओवर से आए सिर्फ 4 रन, 12 ओवर के बाद DC-88/3

डेब्यूटेंट रिपल पटेल ने जडेजा को जड़े दो चौके, 11 ओवर के बाद DC-84/3

आखरी 10 ओवरों में पहुंचा मैच, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 62 रन, DC-75/3(10 ओवर)

बर्थडे बॉय पंत आउट, जडेजा ने दिल्ली को दिया तीसरा झटका, 9 ओवर के बाद DC-72/3

Pic-Credit-twitter/IPL

बर्थडे बॉय ऋषभ पंत अपने दिन पर कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मात्र 15 रन के निजी स्कोर पर जडेजा की गेंद पर मोईन अली को कैच थमा बैठे। 

बर्थडे बॉय पंत के बल्ले से निकला छक्का, 8 ओवर के बाद DC-63/2

जडेजा के ओवर से 5 रन, 7 ओवर के बाद DC-56/2 

पॉवरप्ले समाप्त, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 86 रन,  DC-51/2(6 ओवर)

श्रेयस आउट, हेजलवुड ने चेन्नई को दिलाई दूसरी सफलता DC-51/2

Pic-Credit-twitter/IPL

श्रेयस को मात्र दो रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड ने ऋतुराज के हाथों कैच कराया। 

धवन ने मैदान में उठाया तूफान, दीपक चाहर को दो चौके और दो छक्के जड़ कूटे 21 रन, 5 ओवर के बाद DC-48/1

हेजलवुड के ओवर से सिर्फ 3 रन, 4 ओवर के बाद DC-27/1

पृथ्वी शॉ आउट, दीपक ने दिया दिल्ली को पहला झटका,3 ओवर के बाद DC-24/1

Pic-Credit-twitter/IPL

आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने के चक्कर में पृथ्वी शॉ दीपक चाहर की गेंद पर डू प्लेसिस को कैच थमा बैठे। पृथ्वी ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए। 

पृथ्वी ने जड़े हेजलवुड को दो चौके,  2 ओवर के बाद DC-19/0

गब्बर के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद DC-8/0

चेस शुरू, क्रीज पर धवन और पृथ्वी, दीपक के हाथो में गेंद

दिल्ली के सामने 137 रन का लक्ष्य, CSK-136/5(20 ओवर)

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इसका मतलब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 120 गेंदों पर 6.85 के रन-रेट से इतने 137 रन बनाने होंगे।

Pic-Credit-twitter/IPL

धोनी आउट, आवेश ने चेन्नई को दिया पांचवा झटका,CSK-132/5

रायडू ने ठोका अर्धशतक (53 रन, 40 गेंद),चेन्नई की पारी की आखरी 6 गेंद बाकी, 19 ओवर के बाद CSK-132/4

रायडू ने आवेश को जड़ा एक छक्का और एक चौका, कूटे 14 रन, 18 ओवर के बाद CSK-118/4

रायडू के बल्ले से निकला रबादा के ओवर में चौका, चेन्नई के 100 रन पूरे, 17 ओवर के बाद CSK-104/4

नॉर्खिया के ओवर से 6 रन, 16 ओवर के बाद  CSK-99/4

आखरी 30 गेंदों में पहुंची चेन्नई को पारी, धोनी और रायडू क्रीज पर, CSK-93/4(15 ओवर)

रबादा के ओवर से सिर्फ 3 रन, 14 ओवर के बाद CSK-88/4

अक्षर का कोटा समाप्त, 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर चटकाए दो महत्वपूर्ण विकेट, 13 ओवर के बाद CSK-85/4

रायडू ने आवेश को जड़े दो चौके,12 ओवर के बाद CSK-80/4

आश्विन के ओवर से मात्र 3 रन,11 ओवर के बाद CSK-72/4

चेन्नई की आधी पारी समाप्त, धोनी और रायडू क्रीज पर,CSK-69/4(10 ओवर)

 रोबिन उथप्पा आउट, आश्विन ने चेन्नई को दिया चौथा झटका, 9 ओवर के बाद CSK-65/4

   Pic-Credit-twitter/IPL

रैना की जगह खेलने उतरे रोबिन उथप्पा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए पर रन गति को बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे। आश्विन ने उथप्पा को अपनी गेंद पर ही लपका। उन्होंने 19 गेंदों पर एक चौके की मदद से 19 ही रन बनाए। 

मोईन अली आउट,अक्षर का कमाल जारी, 8 ओवर के बाद CSK-61/3

मोईन अली ने मात्र 5 रन के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया। 

चेन्नई के 50 रन पूरे, 7 ओवर के बाद  CSK-56/2

पॉवरप्ले समाप्त, चेन्नई ने सलामी बल्लेबाजों के नुकसान पर बनाए 48 रन, CSK-48/2(6 ओवर)

गायकवाड़ आउट, नॉर्खिया ने चेन्नई को दिया बड़ा झटका,5 ओवर के बाद CSK-41/2

Pic-Credit-twitter/IPL

इस सीजन के इन्फॉर्म बल्लेबाज और पिछले मैच के शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ दिल्ली के सामने कुछ खास नहीं कर पाए और नॉर्खिया की शॉर्ट बॉल पर आश्विन को कैच थमा बैठे। गायकवाड़ ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 ही रन बनाए। 

ऋतुराज ने रबादा को जड़ा चौका, 4 ओवर के बाद CSK-36/1

डू प्लेसिस आउट, अक्षर पटेल ने चेन्नई को दिया पहला झटका,3 ओवर के बाद CSK-30/1

Pic-Credit-twitter/IPL

पिछले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी करने वाले अक्षर ने इस मैच में भी शानदार शुरुआत की और अपने पहले ही ओवर में इन्फॉर्म फाफ डू प्लेसिस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। डू प्लेसिस ने 8 गेंदों पर दो चौके लगाकर मात्र 10 रन बनाए। 

फाफ के बल्ले से निकले आवेश के ओवर में दो चौके, 2 ओवर के बाद CSK-26/0

डीआरएस का सही इस्तेमाल, ऋतुराज सुरक्षित,1 ओवर के बाद CSK-16/0

मैच शुरू, क्रीज पर चेन्नई की सलामी जोड़ी (ऋतुराज-डू प्लेसिस),नॉर्खिया ​के हाथों में गेंद

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट थोड़ा जल्दी हरकत कर सकता है, इसलिए पहले गेंदबाजी करना बेहतर होगा। हमें बस बुनियादी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, हम जो कर रहे हैं उसे जारी रखना चाहते हैं, शीर्ष दो में रहना चाहते हैं। रिपल पटेल डेब्यू कर रहे हैं, स्मिथ बाहर हुए हैं। वह निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो कुछ ओवर फेंक सकते हैं। उनसे (एमएस धोनी) हमेशा बहुत अच्छी सीख मिलती है, लेकिन अभी वह एक प्रतिद्वंद्वी है, इसलिए खेल पर ध्यान दिया जाएगा।-ऋषभ पंत, डीसी कप्तान 

हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन हम 100% निश्चित नहीं थे, विकेट मुश्किल लग रहा है। हमने कुछ बदलाव किये हैं - सैम की जगह ब्रावो वापस आ गए है, चाहर आसिफ की जगह और रॉबिन उथप्पा सुरेश रैना की जगह खेलेंगे, जिनकी पीठ में समस्या है। हम उन खिलाड़ियों को आराम देने की कोशिश कर रहे हैं जिनके पास कुछ परेशानी है, पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में रहना महत्वपूर्ण है, अगर क्वालीफायर में आपका दिन खराब है, तो आपके पास वापसी करने का एक और मौका है।-एमएस धोनी, सीएसके कप्तान 

आज होगी सबसे मजबूत टीमों की भिड़ंत, चेले को मिलेगा बर्थडे गिफ्ट या गुरू दक्षिणा में देगा जीत

आज बर्थडे बॉय ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इस मैच में धोनी और पंत जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो पहले स्थान पर दोनों की नजरें होंगी। दिल्ली अगर सीएसके को हरा देती है तो टीम के 20 प्वॉइंट हो जाएंगे और प्वॉइंट टेबल में दिल्ली की टीम नंबर वन बन जाएगी। हालांकि, इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में दिल्ली ने 7 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। 

दिल्ली कैपिटल्स के रिपल पटेल आज अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। वह गुजरात के एक हार्ड-हिटिंग ऑलराउंडर हैं और हाल ही में घरेलू सत्र में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।  

Tags:    

Similar News