IPL-13: लीग स्टेज के आखिरी मैच में आज मुंबई-हैदराबाद आमने-सामने, प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स को जीत जरूरी

IPL-13: लीग स्टेज के आखिरी मैच में आज मुंबई-हैदराबाद आमने-सामने, प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स को जीत जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-03 03:43 GMT
हाईलाइट
  • IPL-13 में लीग स्टेज का आखिरी मैच आज मुंबई और हैदराबाद के बीच शारजाह में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क, शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में लीग स्टेज का 56वां मैच और आखिरी मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 14वां और आखिरी मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था। मुंबई पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो, उसे हार हाल में आज का मैच जीतना होगा। हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

हैदराबाद के हारने पर कोलकाता नाइट राडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। मुंबई के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। बता दें कि, मुंबई अपने पिछले 13 मैचों में से 9 जीती और सिर्फ 4 हारी है। वहीं हैदराबाद अपने पिछले 13 मैचों में से 6 जीती और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 18 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं हैदराबाद 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 15 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 8 जीते हैं। जबकि हैदराबाद 7 मैच जीतने में सफल रही है।  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, मुंबई ने यहां अब तक 3 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 जीते और 1 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद के अब तक यहां 4 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 3 मैचों में उसे हार मिली है। 

टीमें:

मुंबई इंडियंस (MI) : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

Tags:    

Similar News