IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी चेन्नई

IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी चेन्नई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-23 03:59 GMT
IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी चेन्नई
हाईलाइट
  • IPL का 41वां मैच आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

डिजिटल डेस्क,चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 41वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई को 6 विकेट से हराया था। अब चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर यह मैच जीतकर हैदराबाद से पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी। 

इस सीजन में चेन्नई का यह 11वां और हैदराबाद का 10वां मैच होगा। चेन्नई ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में से 7 जीते हैं और 3 मैच हारे हैं। वहीं हैदराबाद ने अब तक खेले गए अपने 9 मैचों में से 5 जीते हैं और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और हैदराबाद 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। अब चेन्नई यह मैच जीतकर 2 अंक और अपने खाते में जोड़ना चाहेगी। वहीं हैदराबाद यह मैच जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

IPL में दोनों टीमों का अब तक आमना-सामना 11 बार हुआ है। जिसमें से चेन्नई ने 8 और हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने 4 मैच जीते हैं और हैदराबाद 1 मैच जीतने में कामयाब रही है। 

टीमें :

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक। 


 

Tags:    

Similar News