क्रिकेट: ICC अगस्त के आखिर में ही लेगी टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला, दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में भी हो सकता है टूर्नामेंट

क्रिकेट: ICC अगस्त के आखिर में ही लेगी टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला, दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में भी हो सकता है टूर्नामेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-20 09:13 GMT
क्रिकेट: ICC अगस्त के आखिर में ही लेगी टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला, दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में भी हो सकता है टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क। दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी अनिश्चित काल के लिए टाला जा चुका है। अब इस वायरस का खतरा ICC T-20 वर्ल्ड कप पर भी मंडराता दिखाई दे रहा है। T-20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है, लेकिन महामारी की स्थिति में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता। ICC अगस्त तक किसी नतीजे पर पहुंच सकता है। परिस्थिति नहीं सुधरने की स्थिति में वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टाला जाएगा, या फिर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट कराया जा सकता है।

अगस्त के आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला लेगी ICC
वहीं कोरोनोवायरस संकट से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक 6 महीने के लिए अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर संशय बना हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से लिखा कि, ICC अगस्त के आखिर में ही टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला लेगी। मौजूदा समय में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सूत्र ने कहा, ICC के लिए लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है। हालांकि क्या होगा अगर अगले दो महीने में हालात बेहतर हो जाते हैं? अगर ICC मई में ही वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला करे और उसके बाद अगले कुछ महीनों में हालात बेहतर हो जाएं। इसके बाद ICC को अहसास हो कि उसने जल्दबाजी में कोई फैसला कर लिया है। ICC इस इवेंट के भविष्य के बारे में फैसला बहुत सोच विचारकर लेगी, वह अगस्त से पहले इस पर कोई निर्णय नहीं लेगी और इससे पहले किसी फैसले के बारे में उम्मीद भी न करें।

उम्मीद है कि टूर्नामेंट अपने तय समय पर ही हो
सूत्र ने कहा, अब तक सबकुछ प्लानिंग के तहत ही किया जा रहा है और यही उम्मीद है कि टूर्नामेंट अपने तय समय पर ही हो। इसलिए ICC की स्थानीय आयोजन समिति (LOC) ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं। परिस्थिति ठीक रही तो सबकुछ अच्छा होगा। ICC के एक प्रवक्ता ने आगे कहा कि, इस अनिश्चितता के समय में हमारी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, सभी कोच, अधिकारियों, फैंस और पूरे क्रिकेट समुदाय की सुरक्षा करना है। वर्ल्ड कप को लेकर जो भी हमारी तैयारियां की जा रही हैं, उनमें सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही काम किया जा रहा है। यह भी कयास लगाए जा रहै हैं कि, वर्ल्ड कप बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित कराया जाएगा। 

ICC की गुरुवार को CEC के साथ बैठक
सूत्र ने कहा, ICC ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी सभी मुख्य कार्यकारी समितियों (CEC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में BCCI की ओर से जय शाह शामिल होंगे। सूत्र ने कहा, अब चूंकि इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिताएं टल गई हैं, ऐसे में उम्मीद है कि, सभी सदस्य फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में बदलाव पर विचार-विमर्श करेंगे। 

Tags:    

Similar News