औपचारिक मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी भारतीय टीम
एशिया कप 2022 औपचारिक मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी भारतीय टीम
- अब टी-20 वर्ल्ड कप पर होगी नजर
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप से बाहर हो चुकी भारत और अफगानिस्तान की टीमें आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर एक-दूसरे का आमना-सामना करेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच मात्र औपचारिक होगा क्योंकि बीती रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा।
अब टी-20 वर्ल्ड कप पर होगी नजर
किसी ने यह तो बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा की इस मुकाबले से सुपर-4 की आखिरी टीम का निर्णय होगा। लेकिन दोनों टीमों के पास एडवांटेज है कि दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी बैंच स्ट्रेंथ को ट्राय कर अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें। अभी तक दीपक चाहर को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन यह एक अच्छा मौका है, अगर अवेश खान को मैच से बाहर कर दिया जाता है तो वह एशियन क्रिकेट काउंसिल से मंजूरी मिलने पर खेल सकते हैं। इस मुकाबले में भारत ऋषभ और पंत दीपक हुड्डा की जगह दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को भी अंतिम-11 में शामिल कर सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
पिच धीरे-धीरे धीमी होती जा रही है, जो गेंदबाजों के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, वहीं ओस की अनुपस्थिति में पिच रात के समय थोड़ी तेज होती हैं, जिससे पीछा करने वाली टीम के लिए लक्ष्य आसान हो जाता है। यहां जनवरी 2020 के बाद से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 में से केवल दो मैच जीते हैं। मौसम के अनुसार, यह गर्म और उमस भरा बना रहेगा, हालांकि शाम के समय तापमान में मामूली गिरावट आई है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
भारत : 1 केएल राहुल, 2 रोहित शर्मा (C), 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दिनेश कार्तिक (WK), 7 अक्षर पटेल, 8 दीपक चाहर, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 आर अश्विन /युजवेंद्र चहल, 11 अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान : 1 हजरतुल्लाह जजई, 2 रहमानुल्ला गुरबाज़ (WK), 3 इब्राहिम ज़दरान, 4 नजीबुल्लाह जदरान, 5 मोहम्मद नबी (C), 6 करीम जनत, 7 राशिद खान, 8 अजमतुल्लाह ओमरजई, 9 नवीन-उल-हक, 10 मुजीब-उर-रहमान, 11 फजलहक फारूकी