भारतीय टीम ने जीती टी-20 सीरीज, राजकोट के मैदान पर चमका सूर्या का बल्ला 

भारत बनाम श्रीलंका भारतीय टीम ने जीती टी-20 सीरीज, राजकोट के मैदान पर चमका सूर्या का बल्ला 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-07 16:54 GMT
भारतीय टीम ने जीती टी-20 सीरीज, राजकोट के मैदान पर चमका सूर्या का बल्ला 
हाईलाइट
  • इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार दशवीं घरेलू टी-20 सीरीज अपने नाम की

डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज राजकोट के मैदान पर खेला गया। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 91 रनों की बड़ी जीत हासिल कर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार दशवीं घरेलू टी-20 सीरीज अपने नाम की। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतकीय पारी खेल जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

सूर्या ने जड़ा तीसरा टी-20 शतक

मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि भारतीय कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और भारत ने पहले ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गवां दिया। लेकिन पिछले मैच में डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म बल्लेबाज सर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। सूर्या ने सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 45 गेंदों पर अपना तीसरा टी-20 शतक ठोक दिया। सूर्या के नाबाद 112 रनोें की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवांकर 228 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। 

अर्शदीप के सामने ढेर हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी 

229 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की ओपनिंग जोड़ी ने महज 5 ओवरों में 44 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए एक के बाद एक श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरु किया। श्रीलंका की ओर से कप्तान शनाका और कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3, हर्दिक, उमरान और चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। 

भारत ने जीती लगातार दशवीं टी-20 सीरीज 

श्रीलंकाई टीम को 2-1 से मात देकर भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 10वीं टी-20 सीरीज अपने नाम की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पिछले चार सालों से अपने घर में अजेय रहने के रिकॉर्ड को बरकरार रखा। इससे पहले भारतीय टीम ने आखिरी बार फरवरी 2019 में घरेलू टी-20 सीरीज गवाई थी। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।  

Tags:    

Similar News