हॉन्ग कॉन्ग को मात देकर सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम
एशिया कप 2022 हॉन्ग कॉन्ग को मात देकर सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, दुबई। पिछले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद आज भारत की नजरें हॉन्ग कॉन्ग को मात देकर टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह सुनिश्चित करने पर होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है और अभी तीन स्पॉट खाली हैं।
राहुल और कोहली पर होंगी नजरे
पिछले मुकाबले में 34 गेंदों पर 35 रन की टिकाऊ पारी खेलने के बाद किंग कोहली ने तो फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए है, लेकिन फिलहाल पीठ की सर्जरी कराकर नेशनल टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल के लिए फॉर्म हासिल करने का यह बेहतरीन मौका होगा। पिछले मुकाबले में पाकिस्तानी पेसर नसीम शाह ने उन्हें भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। उधर, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए थे।
क्या मिलेगा ऋषभ को मौका
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए प्रयोगों का सिलसिला जारी रहेगा। पिछली बार टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था, वहीं एक प्रॉपर बल्लेबाज होने के बावजूद चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा को भेजा गया था। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सही साबित हुआ और जडेजा ने निर्णायक मोड़ पर 35 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रखी थी। आज देखना दिलचस्प होगा कि भारत क्या कॉम्बिनेशन लेकर मैदान पर उतरती है।
हांगकांग ने क्वॉलिफायर्स में किया बेहतरीन प्रदर्शन
हांगकांग ने क्वॉलिफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 3 मुकाबले जीतकर एशिया कप के मुख्य दौर में जगह बनाई थी। हॉन्ग कॉन्ग के पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी तो नहीं है, लेकिन उसे कमजोर नहीं मान सकते है, क्योंकि एक अनजान टीम के प्रदर्शन को लेकर कयास नहीं लगाया जा सकता।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली