ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर हुए पहले टेस्ट से बाहर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर हुए पहले टेस्ट से बाहर
- श्रेयस अय्यर इस वक्त कमर की चोट से जूझ रहे हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी के खेली जाने वाली है। इस हाई-वोल्टेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 से 13 फरवरी तक नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। साल 2022 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नागपुर टेस्ट से बाहर हो गए है।
नागपुर टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस
दरअसल, श्रेयस अय्यर इस वक्त कमर की चोट से जूझ रहे हैं। इसी वजह से अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए थे। चोट के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे अय्यर अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के ओपनिंग मुकाबले से अय्यर बाहर हो चुके हैं। अय्यर भारतीय टेस्ट टीम के मीडिल ऑर्डर की सबसे मजबूत कड़ी है। इसलिए उनका इस मुकाबले से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है।
कौन हो सकता है अय्यर का रिप्लेसमेंट?
श्रेयस अय्यर का इस मुकाबले से बाहर होने की वजह से भारतीय मीडिल ऑर्डर में एक जगह खाली हो गई है। इसलिए उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल या फिर टी-20 के स्टार सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। इस रेस में सूर्यकुमार आगे दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए लगातार मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है। जबकि गिल ने अपने करियर में अधिकांश बार पारी की शुरुआत की है।
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद