भारतीय टीम ने हासिल की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत, 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे भारतीय टीम ने हासिल की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत, 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-15 14:13 GMT
भारतीय टीम ने हासिल की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत, 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ
हाईलाइट
  • भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 317 रनों की रिकॉर्ड जीत हासिल की

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 317 रनों की रिकॉर्ड जीत हासिल कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय टीम की यह जीत वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम था जिन्होंने साल 2008 में आयरलैंड के खिलाफ 290 रनों की जीत हासिल की थी। भारतीय टीम इस ऐतिहासिक जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। 

विराट-गिल ने खेली शतकीय पारियां 

मुकाबले की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान रोहित ने अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन 95 रनों की साझेदारी के बाद कप्तानन रोहित शर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला और श्रीलंकाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 131 रनों की साझेदारी कर दी। शुभमन गिल 116 रनों की शतकीय पारी खेल आउट हुए। लेकिन विराट कोहली ने अंतिम ओवर तक गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और महज 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद पारी खेल भारतीय टीम को 390 रनों के विशाल टोटल तक पहुंचाया। 

सिराज की तेज गेंदों ने बरपाया कहर 

भारतीय टीम के 390 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के 10 ओवरों के अंदर ही श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाना कम नहीं किया और महज 73 रनों पर श्रीलंका की पूरी पारी समेट दी। श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं झू सका। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने भी 2-2 विकेट चटकाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

श्रीलंका- अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, दुनिथ वेललेज।
 

Tags:    

Similar News