आखिरी वनडे से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, धोती पहने खिलाड़ियों की फोटोज हुई वायरल

भारत बनाम श्रीलंका आखिरी वनडे से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, धोती पहने खिलाड़ियों की फोटोज हुई वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-14 16:51 GMT
आखिरी वनडे से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, धोती पहने खिलाड़ियों की फोटोज हुई वायरल
हाईलाइट
  • केरल में होना किसी आनंद से कम नहीं है- विराट कोहली

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका का सूफड़ा साफ करना चाहेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पहले ही तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। जहां मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान का आशिर्वाद लेने पहुंचे। 

धोती पहन मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

श्री पद्मनाभस्वामी की नगरी में मैच खेलने पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल भगवान के दर्शन करने पहुंचे। इस प्राचीन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे सभी खिलाड़ी पारंपरिक परिधान धोती पहने नजर आए। पारंपरिक वेशभूषा में भगवान के दर्शन करने पहुंचे थी। पद्मनाभस्वामी के दर्शन करने पहुंचे सभी खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

विराट ने भी की थी केरल की तारीफ 

इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी केरल पहुंचकर राज्य की खूब तारीफ करते हुए फैंस को यहां आने की सलाह दी थी। इस दौरान विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बीच पर नाश्ता करते हुए फोटोज शेयर करते हुए कहा था कि, "केरल में होना किसी आनंद से कम नहीं है। मुझे यहां आना अच्छा लगता है। केरल की सुंदरता का अनुभव किया जाना चाहिए और मैं सभी को सलाह दूंगा कि वे यहां आएं और ऊर्जा का अनुभव करें। केरल निश्चित रूप से अपने पैरों पर वापस लौट चुका है और यहां आना बिल्कुल सुरक्षित है। हर बार जब मैं यहां होता हूं तो यह जगह मुझे खुशी का अनुभव कराता है।"

Tags:    

Similar News