कोहली ने डेल स्टेन को ट्वीट कर दी संन्यास पर बधाई, कहा- टेस्ट क्रिकेट का सच्चा चैंपियन
कोहली ने डेल स्टेन को ट्वीट कर दी संन्यास पर बधाई, कहा- टेस्ट क्रिकेट का सच्चा चैंपियन
- कोहली ने कहा- स्टेन टेस्ट क्रिकेट के सच्चे चैंपियन हैं
- स्टेन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
डिजिटल डेस्क। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। स्टेन के संन्यास पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सच्चा चैंपियन भी बताया। कोहली ने ट्वीट कर लिखा- "खेल का सच्चा चैंपियन, पैस मशीन को हैप्पी रिटायरमेंट।
A true champion of the game.
— Virat Kohli (@imVkohli) 5 August 2019
Happy retirement to the pace machine @DaleSteyn62
स्टेन वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। इस बात की जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक बयान जारी कर दी। CSA ने बताया कि स्टेन का 2019-20 सीजन का अनुबंध कायम रहेगा और वह वनडे तथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। वह साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं। स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।