IND VS RSA: विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

IND VS RSA: विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-12 05:10 GMT
IND VS RSA: विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब
हाईलाइट
  • कोहली ने अब तक 239 पारियों में 11
  • 867 रन बनाए
  • विराट वनडे में 12000 रन से महज 133 रन दूर
  • सचिन ने 300 पारी में 12000 रन का मुकाम हासिल किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। विराट वनडे में 12000 रन से महज 133 रन दूर हैं। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरु हो रही वनडे सीरीज में यह रन बना लेते हैं, तो वह सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। 

कोहली के 239 पारियों में 11,867 रन
कोहली ने अब तक 239 पारियों में 11,867 रन बनाए हैं। वहीं सचिन की बात करें तो उन्होंने 300 पारी में 12000 रन का मुकाम हासिल किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 314 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 336 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे।

यह खबर भी पढ़ें - IND VS RSA: पहला वनडे मैच आज, टीम इंडिया के पास साल की तीसरी और आखिरी सीरीज जीतने का मौका

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कोहली
कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में वह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 51 रन था। बाकी के दो मैचों में विराट 15 और 9 रन ही बना पाए थे। बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 15 को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News