IND VS SA: मार्कराम ने ड्रेसिंग रूम में मुक्का मारकर निकाला था गुस्सा, अब तीसरे टेस्ट से हुए बाहर
IND VS SA: मार्कराम ने ड्रेसिंग रूम में मुक्का मारकर निकाला था गुस्सा, अब तीसरे टेस्ट से हुए बाहर
डिजिटल डेस्क, रांची। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम दाहिनी कलाई में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मार्कराम को दूसरे मैच की दूसरी पारी में चोट लगी। मेहमान टीम को मैच में एक पारी और 137 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने के कारण मार्कराम ने ड्रेसिंग रूम में किसी मजबूत चीज पर मुक्का मारकर अपना गुस्सा निकाला, जिसके कारण वह खुद को चोटिल कर बैठे।
#CSAnews #BreakingNews Markram ruled out of third Test match https://t.co/rkjpA5fzGF #INDvSA pic.twitter.com/NXh2ri4zvF
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) 17 October 2019
मार्कराम ने इसपर कहा, इस तरह घर वापस जाना दुखद है और मैं पूरी तरह से समझ गया हूं कि मैंने क्या गलती की, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हमारी टीम में यह अस्वीकार्य है और टीम को गलत तरीके से प्रभावित करने के कारण मुझे सबसे ज्यादा दुख हो रहा है।
मार्कराम ने कहा, मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है और मुझे यकीन है अन्य खिलाड़ियों ने भी इससे सीख ली है। हम समझते हैं कि खेल में भावनाएं बहुत अधिक होती हैं और कभी-कभी गुस्सा आप पर हावी हो जाता है जैसा कि इस बार मेरे साथ हुआ, लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं कोई बहाना नहीं मार सकता। मैंने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है, मैंने टीम से माफी मांगी है और उम्मीद है कि मैं जल्द ही इसकी भरपाई करुंगा।किसी भी खिलाड़ी को मार्कराम की जगह टीम में शामिल नहीं किया गया है।