IND VS SA 3rd test: दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 9/2; भारत 488 रन से आगे

IND VS SA 3rd test: दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 9/2; भारत 488 रन से आगे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-20 04:17 GMT
IND VS SA 3rd test: दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 9/2; भारत 488 रन से आगे

डिजिटल डेस्क, रांची। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां भारतीय टीम ने रविवार को मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन पर घोषित की। जवाब में साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुसान पर 9 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1 और जुबायर हम्जा बिना कोई रन बनाए नाबाद हैं। क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को शमी ने शून्य पर पवेलियन भेजा। 

इससे पहले भारत की पहली पारी में शाहबाज नदीम 1 और मोहम्मद शमी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। उमेश यादव 31 और रविचंद्रन अश्विन 14 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा 51 और रिद्धिमान साहा 16 रन बनाकर जॉर्ज लिंडे का शिकार हुए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 212 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस सीरीज में यह भारतीय बल्लेबाज का तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली पहले ही दोहरा शतक जड़ चुके हैं। अजिंक्य रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जॉर्ज लिंडे ने विकेटकीपर क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। रहाणे ने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। वहीं रोहित ने टेस्ट करियर में तीसरी बार 150 का स्कोर किया। इसके अलावा रहाणे ने रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की। 

इससे पहले शनिवार को भारत ने पहले दिन अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 3 विकेट पर 224 रन बनाए। रोहित शर्मा 117 रन और अजिंक्य रहाणे 83 रन नाबाद हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में तीसरे शतक के साथ अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे किए। इस सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है। रोहित ने विशाखापट्टनम में हुए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में अब 6 शतक हो गए हैं। रोहित ने अब तक कुल 30 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 46.58 के औसत से 2003 रन बना लिए हैं। उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं।

पहले दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के कुल स्कोर पर उसे पहला झटका लगा था। मयंक अग्रवाल को अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने डीन एल्गर के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। अग्रवाल 10 रन बनाकर आउट हुए। मयंक अग्रवाल के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा को कैगिसो रबाडा ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की निगाहें मेहमान टीम पर क्लीन स्वीप करने की होंगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक बार फिर से मैच में डुप्लेसि को टॉस गंवाना पड़ा। हालांकि वो टेंबा बावुमा के साथ टॉस करने आए थे, लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली और वो दसवीं बार एशियाई धरती पर टॉस हार गए। 

टीमें - 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक, जुबायर हम्जा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कागिसो रबादा, एनरिक नोर्टजे और लुंगी नगिदी।

 

 

Tags:    

Similar News