न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 4 रन बनाए
India vs New Zealand न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 4 रन बनाए
- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहा मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन (28 नवंबर, रविवार) है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरी पारी में कल न्यूजीलैंड 296 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 14 रन बनाए थे। इसके आगे का खेल आज से शुरू हुआ। जिसमें टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही।
टीम इंडिया द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआत की। लेकिन सिर्फ 3 रन पर ही पहला विकेट खो दिया। ऐसे में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं है।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर 65 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे।
अब तक टीम इंडिया ने 61 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं। साहा 22 के स्कोर पर नाबाद हैं। टीम इंडिया के पास फिलहाल 212 रनों की बढ़त है।
दूसरी पारी के इस बीच में श्रेयस अय्यर ने 109 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके साथ ही अय्यर टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बन गए।
चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर आउट हो गए। फिलहाल, अब तक टीम इंडिया ने 39 ओवर तें तक 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं। अश्विन 32 और श्रेयस अय्यर 25 के स्कोर पर नाबाद हैं।
लंच ब्रेक तक भारत की टीम ने 32 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बनाए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले