बांग्लादेश से पहली बार घरेलू मैदान में टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा भारत
बांग्लादेश से पहली बार घरेलू मैदान में टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा भारत
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पहली बार भारत घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के साथ टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाला है। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 सीरीज 3 नवंबर से शुरू हो रही है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
सीरीज में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्य को टीम में शामिल नहीं किया गया। ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार मौका दिया है। वहीं संजू सैमसन की चार वर्ष टीम में वापसी हो रही है। सैमसन ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था।
नहीं हारा भारत एक भी मैच :
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 8 टी-20 मैच खेले गए। भारतीय टीम इनमें एक भी मैच नहीं हारी। भारत में दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-2- 23 मार्च 2016 में खेला गया था। मैच को भारत ने 1 रन से जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 18 मार्च 2018 को श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था। मैच भारत ने चार विकेट से जीता था।
दोनों टीमें इस प्रकार :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर,संजू सैमसन, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश - महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिक हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, अबु हैदर रॉनी, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान, तैजुल इस्लाम, शाफिउल इस्लाम।