हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान 

एशिया कप 2022 हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-04 09:07 GMT
हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान 
हाईलाइट
  • घुटने की चोट के चलते रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए है

डिजिटल डेस्क, दुबई। पिछले 10 सालों के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान एक हफ्ते के अंदर ही एक-दूसरे का सामना करने को तैयार है। दरअसल, खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच फिलहाल बाइलेटरल क्रिकेट बंद है, इसलिए ही दोनों देशों के फैंस को यह महामुकाबला सिर्फ आईसीसी या फिर एसीसी टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलता है। अभी पिछले रविवार को ही दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेलती हुई नजर आई थी, जहां भारत ने हार्दिक पंड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पड़ोसी मुल्क को 5 विकेट से धूल चटा दी थी और अब दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। हालांकि, घुटने की चोट के चलते रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को शामिल करता है, यह देखना दिलचस्प होगा। 

बता दें, दोनों देशों के बीच एशिया कप में अभी तक कुल 15 मुकाबले खेले गए है, जहां भारत को  9 वहीं पाकिस्तान को 5 में जीत हासिल हुई है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। 

सलामी जोड़ी को देनी होगी मजबूत शुरुआत 

अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलो में भारत की सलामी जोड़ी एक मजबूत और तेज शुरुआत दिलाने में विफल रही है। पीठ की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे केएल राहुल अभी तक खेले गए दो मुकाबलो में फ्लॉप रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में वह अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया था वहीं हांगकांग के खिलाफ भी राहुल ने 39 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 36 रन बनाए थे। अगर भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो राहुल और रोहित को एक मजबूत शुरुआत देनी होगी। अब तक कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक खेले गए दो मैचों में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं।

अश्विन को मिल सकता है मौका 

यह देखना दिलचस्प होगा कि घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हुए रवींद्र जडेजा की जगह किसे प्लेइंग-11 में जगह मिलती है। हालांकि, टीम के पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक विकल्प उपलब्ध है। वह बॉल के साथ-साथ बल्ले से भी प्रदर्शन करने में सक्षम है। उन्होंने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कुछ शानदार पारियां खेली थीं। 

ये हो सकती है प्लेइंग-11 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
 

Tags:    

Similar News