IND vs SA: अमूल ने बुमराह की चोट पर बनाया हार्ट टनिंग कार्टून, लिखा- 'जैस बैड लक'
IND vs SA: अमूल ने बुमराह की चोट पर बनाया हार्ट टनिंग कार्टून, लिखा- 'जैस बैड लक'
- चोट के कारण जसप्रीत टेस्ट सीरीज से बाहर
- जसप्रीत के प्रति अमूल ने व्यक्त की संवेदनाएं
- बनाया क्रिएटिव कार्टून
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका से होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के यॉर्कर सपेश्लिस्ट जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऐसे में गुजरात की मशहूर डेरी कंपनी "अमूल" ने शुक्रवार को अपने अनोखे कार्टून के जरिए जसप्रीत के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। कार्टून में एक अस्पताल में अमूल गर्ल को जसप्रीत की पीठ पर आई चोट का इलाज करते हुए दिखाया गया है।
#Amul Topical: Bumrah’s back troubles... pic.twitter.com/7jFxTiaWnL
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 26, 2019
इस कार्टून में अमूल ने "जैस बैड लक" लिखकर जसप्रीत के प्रति संवेदनाएं दिखाया है। अपनी पीठ पर लगी चोट के कारण जसप्रीत साउथ अफ्रीका के साथ 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टीम में उमेश यादव का चयन किया गया है। स्टार बॉलर ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके थे।
बता दें कि बुमराह एक तेज गेंदबाज के रूप में अभी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन के स्थान पर हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सिर्फ 12 टेस्ट मैच में ही उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वह अब तक 12 टेस्ट मैच में 63 विकेट झटक चुके हैं।