Ind vs Eng 1st Test : इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, भारत को 227 रन से हराया-सीरीज में 1-0 से आगे
Ind vs Eng 1st Test : इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, भारत को 227 रन से हराया-सीरीज में 1-0 से आगे
- भारत को मैच जीतने के लिए चाहिए 381 रन
- भारत-इंग्लैंड के बीच आज आखिरी दिन का खेल
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच 76/4 और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 17/3 की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गयी। भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 104 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लीच ने चार विकेट, एंडरसन ने तीन विकेट, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवाकर 578 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 10 विकेट गंवाकर 337 रन ही बना पाई। दूसरी में इंग्लैंड की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा। भारत दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 39 रन बना चुका है। भारत को ये मैच जीतने के लिए आज आखिरी दिन का खेल खत्म होने से पहले 381 रन बनाने होंगे।
35 साल बाद इंग्लैंड ने जीता चेपक
इंग्लैंड की टीम ने बीते 35 साल से चेपक यानी एम.ए चिदंबरम ग्राउंड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की। भारत यहां लगातार 35 साल से अजेय था। इंग्लिश टीम ने 1985 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी। भारत इंग्लैंज के बीच 2016 में आखिरी बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1985 के बाद भारत ने लगातार तीन बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी।
भारत 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
इंग्लैंड 11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।