आईपीएल में भी लागू होगा "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम, 11 की जगह 15 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी टीमें, जानिए "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम के बारे में
आईपीएल 2023 आईपीएल में भी लागू होगा "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम, 11 की जगह 15 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी टीमें, जानिए "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम के बारे में
- कप्तान को टॉस के दौरान प्लेइंग-11 के अलावा 4 और प्लेयर्स के नाम सौंपने होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की तैयारियों में जुट चुकी है। गुरुवार को बीसीसीआई ने इसी महीने होने वाली आईपीएल मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट साझा की। अब बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए एक और बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई आईपीएल के अगामी सीजन में "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम को लागू करने वाली है। यह नियम फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे खेलों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आईपीएल में इसका पहली बार इस्तेमाल किया जाने वाला है।
बीसीसीआई ने अपने जारी किए गए एक बयान में कहा कि, "बीसीसीआई "इम्पैक्ट प्लेयर" की कॉन्सेप्ट को पेश करना चाहता है, जिसमें भाग लेने वाली टीमें खेल के टी20 मैच के दौरान अपने प्लेइंग इलेवन के एक सदस्य को बदल सकती हैं।" इस नियम के अनुसार टीमें मैच के दौरान अपने प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी का बदलाव कर सकती है। अगर टीम को उस प्लेयर का बदलाव जरूरी लगता है।
"इम्पैक्ट प्लेयर" नियम क्या है?
"इम्पैक्ट प्लेयर" नियम के अनुसार, टीम के कप्तान को टॉस के दौरान प्लेइंग-11 के अलावा 4 और प्लेयर्स के नाम सौंपने होंगे। जिन्हें टीम मैच के बीच में इस्तेमाल करना चाहती हो। जिन चार खिलाड़ियों का नाम कप्तान टॉस के दौरान देगा उनमे से किसी एक प्लेयर को टीम प्लेइंग-11 में शामिल खिलाड़ी की जगह मैच में इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन इस नियम का इस्तेमाल करते हुए जिस खिलाड़ी की जगह "इम्पैक्ट प्लेयर" को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा वह खिलाड़ी दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सकता है।
कोई भी टीम "इम्पैक्ट प्लेयर" को एक पारी के 14वें ओवर से पहले प्लेइंग-11 में खेल रहे किसी एक खिलाड़ी की जगह मैदान पर उतार सकती है। अगर कोई टीम "इम्पैक्ट प्लेयर" को मैदान पर उतार रही है तो टीम के कप्तान, मुख्य कोच या टीम मैनेजर को इसकी जानकारी ऑन-फील्ड अधिकारियों या चौथे अंपायर को देगा।
अगर किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जल्दी विकेट गवां दिए तो इस नियम का इस्तेमाल करते हुए टीम किसी गेंदबाज की जगह किसी बल्लेबाज या ऑलराउंडर को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। वहीं अगर किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा विकेट नहीं गवांए तो दूसरी पारी में टीम किसी बल्लेबाज की जगह अतिरिक्त गेंदबाज को मैदान पर उतार सकती है।