जीत के साथ कोहली-शास्त्री युग का अंत
ICC T20 World Cup India VS Namibia जीत के साथ कोहली-शास्त्री युग का अंत
- नामीबिया-132/8(20 ओवर)
- प्लेयर ऑफ द मैच- रविंद्र जडेजा
- भारत-136/1(15.2 ओवर)
डिजिटल डेस्क, दुबई। केएल राहुल (54 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और रोहित शर्मा (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतकीय परियों की मदद से भारत ने सुपर-12 के आखरी मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। इसके अलावा सूर्यकुमार ने 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। नामीबिया के लिए एकमात्र विकेट जान फ्रिलिंक ने लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में विकेट 8 खोकर 132 रन बना पाई। टीम के लिए डेविड वीसे ने 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 सर्वाधिक रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन ने तीन-तीन तो वहीं बुमराह ने दो विकेट लिए।
भारतीय टीम ने मैच पर कसा शिकंजा, IND-87/1(10 ओवर)
राहुल-रोहित की सलामी जोड़ी ने 58 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी कर मैच को लगभग भारत की झोली में डाल दिया है। इसी बीच रोहित शर्मा (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में रोहित अपना विकेट गवां बैठे। फिलहाल क्रीज पर मौजूद है केएल राहुल (31 रन, 23 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (0 रन)। अभी भी भारतीय टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 46 रन की जरुरत है।
रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी ने दी भारत को मजबूत शुरुआत, IND-54/0(6 ओवर)
133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (39 रन, 24 गेंद) और केएल राहुल (15 रन, 12 गेंद) ने शानदार शुरुआत दी है। भारतीय टीम को अभी भी जीत के लिए 84 गेंदों पर 79 रन की जरुरत है।
भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 133 रन, NAM-132/8(20 ओवर)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में विकेट 8 खोकर 132 रन बना पाई। इसका मतलब भारतीय टीम को जीत के लिए 120 गेंदों पर 6.65 के रनरेट से 133 रन बनाने होंगे। टीम के लिए डेविड वीसे ने 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 सर्वाधिक रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन ने तीन-तीन तो वहीं बुमराह ने दो विकेट लिए।
जडेजा-आश्विन की जोड़ी के सामने नामीबिया फेल, NAM-93/6 (15 ओवर)
नामीबिया के बल्लेबाज जडेजा और आश्विन के जोड़ी का सामना टिककर नहीं कर सके और टीम एक के बाद एक नियमित अंतराल पर विकेट गवां रही है। नामीबिया की पारी में अभी आखरी 30 गेंद बाकी है, जबकि उसके सबसे अनुभवी और इन्फॉर्म बल्लेबाज डेविड वीसे (20 रन) क्रीज पर डटे हुए है और उनका साथ दे रहे है जेजे स्मित (9 रन)। टीम ने इस दौरान कप्तान गेरहार्ड इरस्मस (12 रन, 20 गेंद) और जेन ग्रीन (0 रन) का विकेट गवायां, दोनों को आश्विन ने पवेलियन भेजा।
नामीबिया के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, NAM-51/4 (10 ओवर)
भारतीय स्पिनर्स की फिरकी पढ़ने में नामीबिया के बल्लेबाज विफल रहे और पिछले चार ओवरों में मात्र 17 रन जोड़कर टीम ने दो विकेट गवाएं। क्रीज पर फिलहाल कप्तान गेरहार्ड इरस्मस (4 रन) और अनुभवी डेविड वीसे (1 रन) बने हुए है। जडेजा ने स्टीफन बार्ड (21 रन, 21 गेंद) वहीं आश्विन ने जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (5 रन, 5 गेंद) को आउट किया।
पॉवरप्ले में नामीबिया की पारी लड़खड़ाई, NAM-34/2(6 ओवर)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की पारी शुरूआती 6 ओवर में लड़खड़ा गई। टीम ने 34 रन तक ही अपने दो अहम विकेट गवां दिए। क्रीज पर फिलहाल कप्तान गेरहार्ड इरस्मस (0 रन) और स्टीफन बार्ड (16 रन, 14 गेंद) बने हुए है। टीम ने दो विकेट माइकल वैन लिंगेन (14 रन), जिन्हे बुमराह ने और क्रेग विलियम्स (0 रन) जिन्हे रविंद्र जडेजा ने आउट किया, के रूप में खोए।
आखरी टी-20 मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
कोहली-शास्त्री युग को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी भारतीय टीम
जैसे-जैसे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच आगे बढ़ता गया, वैसे ही भारतीय फैंस के चेहरों पर निराशा छाह ने लगी। अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी पूरी तरह से खत्म हो गईं। इस मैच के नतीजे के बाद का आलम कुछ ऐसा था कि टीम इंडिया ने दुबई में अपनी प्रैक्टिस तक रद्द कर दी।
मौजूदा विश्व कप में आखरी लीग मैच भारत और नामीबिया को खेलना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच महज औपचारिकता वाला होगा। लेकिन विराट कोहली का कप्तान के रूप में और साथ में हैड कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण का यह आखरी मैच है। तो भारतीय टीम की यही कोशिश रहेगी की इस सफर का अंत एक अच्छे नोट पर किया जाए।