क्रिकेट: ICC ने कहा, कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं, तय समय पर ही होगा टी-20 वर्ल्डकप

क्रिकेट: ICC ने कहा, कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं, तय समय पर ही होगा टी-20 वर्ल्डकप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-28 06:20 GMT
क्रिकेट: ICC ने कहा, कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं, तय समय पर ही होगा टी-20 वर्ल्डकप
हाईलाइट
  • ICC आश्वस्त है कि
  • टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं
  • टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा
  • ICC टी-20 वर्ल्डकप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई खेलों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। वहीं इसी कारण से टोक्यो ओलंपिक-2020 को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी-20 वर्ल्डकप को लेकर आश्वस्त दिख रही है। ICC ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए जरिए बैठक की और वह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि, इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्डकप समय पर ही होगा।

टी-10 वर्ल्डकप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है। ICC की बैठक के बाद एक सदस्य ने बताया कि, टी-20 वर्ल्डकप समय पर ही होगा, रणनीति में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे। हमारी रणनीति है कि, टूर्नामेंट समय पर ही हो और हम सभी तरह की संभावना को देख रहे हैं।

कोरोनावायरस के कारण ओलंपिक स्थगित
यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर साबित हो सकती है, जो टोक्यो ओलंपिक-2020 के रद्द होने के बाद चिंतित थे। कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल ओलंपिक समिति और जापान की सरकार ने खेलों के महाकुंभ को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था।

Tags:    

Similar News