World Cup: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर डेल स्टेन
World Cup: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर डेल स्टेन
डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस से जूझना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। जिसके कारण वह इंग्लैंड से 30 मई को होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने दी है।
#CSAnews Dale Steyn will miss the opening @cricketworldcup match against England as he continues to recover from a right shoulder injury. https://t.co/Z4U1jyWj4u #CWC19 pic.twitter.com/LL0Qlmg9xj
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 28, 2019
गिब्सन ने कहा कि, वह करीब से खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि, स्टेन भारत के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे। गिब्सन ने प्रैक्टिस सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, स्टेन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए हमें लगता है कि छह सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर हमें इस समय कोई जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।
स्टेन ने मंगलवार को टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया, लेकिन उनका बॉलिंग मार्क बहुत छोटा था और उनके गेंदों में ज्यादा गति भी नहीं थी। इसके बाद वह जल्द ही प्रैक्टिस सेशन से बाहर चले गए और बाद में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए।