World Cup: रोहित ने कहा-30 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीना

World Cup: रोहित ने कहा-30 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-12 11:21 GMT
World Cup: रोहित ने कहा-30 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीना
हाईलाइट
  • रोहित ने कहा-टीम अहम मौके पर एक ईकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी
  • वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया

डिजिटल डेस्क। ICC वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि, टीम अहम मौके पर एक ईकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसी कारण से हार कर बाहर हो गई। 

रोहित ने ट्वीट कर कहा, जब जरूरत थी तब हम एक टीम के तौर पर अच्छा करने में सफल नहीं हो पाए। 30 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया। निजी तौर पर रोहित का यह वर्ल्ड कप शानदार रहा। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में पांच शतक जमाए और 9 मैचों में 648 रन बनाए। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरा मन भारी है और जाहिर है कि आपका भी होगा। घर से बाहर जो समर्थन मिला वो अविश्वसनीय था। हम ग्रेट ब्रिटेन में जहां भी खेले उसे नीला रंगने के लिए शुक्रिया। भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कहा था कि, सिर्फ 45 मिनट की खराब क्रिकेट ने भारत को विश्व कप की खिताबी रेस से बाहर कर दिया।

Tags:    

Similar News