'मैं आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं', सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट 

सर्जरी हुई सफल 'मैं आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं', सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 14:52 GMT
'मैं आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं', सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट 
हाईलाइट
  • पंत पिछले महीने एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की सर्जरी सफल रही है। इस बात की जानकारी खुद पंत ने ट्वीट कर दी। पंत ने सड़क हादसे के बाद पहला ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। इस बीच उन्होंने बीसीसीआई, जय शाह और सरकार को भी उनकी तरफ से की गई मदद के लिए धन्यवाद दिया।

इसके बाद पंत ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि अपने दिल की गहराई से मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम मेट्स, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं। 

अगले 6 सप्ताह में हो सकती है एक और सर्जरी 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई है। अभी अगले छह हफ्ते के अंदर ऋषभ पंत की एक और सर्जरी होने की संभावना है। घुटने के लिगामेंट की सर्जरी से उबरने में लगभग 6-8 महीने लगते हैं। तो ऐसे में पंत आईपीएल और एशिया कप सहित अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप खेलने से भी चूक सकते हैं। 

बता दें कि पंत पिछले महीने एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। वह 30 दिसंबर की सुबह अपनी मर्सिडीज कार से रुड़की जा रहे थे तभी उनके साथ ये हादसा हुआ था। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई थी। पंत किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहे थे, जिसमें हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील ने उनकी काफी मदद की थी। इसके बाद पंत को इलाज के लिए पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें एयरलिफ्ट कराकर मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। 

Tags:    

Similar News