लॉर्ड रिंकु सिंह नाम तो सुना ही होगा......आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के जड़कर कोलकाता को दिलाई धमाकेदार जीत
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders लॉर्ड रिंकु सिंह नाम तो सुना ही होगा......आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के जड़कर कोलकाता को दिलाई धमाकेदार जीत
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल में रिंकू सिंह ने वह कारनामा कर दिखाया है जिसका हर खिलाड़ी हर खिलाड़ी सपना देखता है। 6 गेंदे 28 रन स्ट्राइक पर रिंकू सिंह और फिर जो कुछ हुआ वह एक सपने से कम नहीं था। लगातार पांच छक्के मारकर रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को और दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐतिहासिक मूमेंट दिया है। किसी फिल्म के क्लाइमेक्स सा लगने वाला यह आखरी ओवर वास्तव में किसी फिल्म से कम नहीं था। शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि रिंकू सिंह आखिरी ओवर में 5 छक्के मारकर कोलकाता को लगभग हार चुके मुकाबले में जीत दिला सकते हैं। लेकिन अपने मनोबल और आत्मविश्वास से रिंकू सिंह ने यह कर दिखाया और कोलकाता को तीन विकटों से एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। अपनी इस ऐतिहासिक पारी के साथ उन्होंने अपनी टीम के मालिक शाहरूख खान की वह फेमस लाइन अब अपने नाम कर ली है। "रिंकू सिंह" नाम तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो याद कर लीजिए क्योंकि यह नाम बहुत लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया में गूंजने वाला है।
रिंकू सिंह ने कोलकाता को दिलाई ऐतिहासिक जीत
गुजरात की ओर से मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवरों में ही अपने दोनों ओपनर्स को गवां दिया। जिसके बाद इंम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतिश राणा ने महज 55 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापसी कराई। जिसके बाद कप्तान नीतिश राणा 45 और वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद गुजरात के कप्तान राशिद खान ने रसल, नारायण और शार्दुल ठाकुर को आउट कर आईपीएल में पहली हैट्रिक हासिल की। राशिद खान के इस धमाके के बाद कोलकाता की टीम मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो चुकी थी। लेकिन युवा बल्लेबाज रिंकु सिंह ने हार नहीं मानी और आखिरी ओवर में यश दयाल को पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को तीन विकटों से एक यादगार जीत दिलाई।
विजय शंकर तूफानी पारी हुई बेकार
इससे पहले अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट गवांकर 54 रन बना दिए। लेकिन मीडिल ओवर्स में कोलकाता के स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गुजरात की पारी धीमी कर दी। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़कर टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। जिसके बाद अंतिम ओवरों में अनुभवी ऑलराउंडर विजय शंकर ने तूफानी बल्लेबाजी दिखाते हुए महज 21 गेंदों में अर्धशतक ठोककर गुजरात को 200 रनों के पार पहुंचाया। सुदर्शन ने 53 और शंकर ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
रिंकु सिंह ने कोलकाता को दिलाई यादगार जीत
पारी के आखिरी ओवर में रिंकु सिंह ने यश दयाल को पांच छक्के लगाकर कोलकाता को एक यादगार जीत दिलाई।
पारी के 17वें ओवर में कप्तान राशिद खान ने ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में आंद्र रसल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को आउट कर आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक हासिल की।
पारी के 16वें ओवर में जोसेफ ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजकर गुजरात की मुकाबले में वापसी कराई।
पारी के 15वेंं ओवर में वेंकटेश अय्यर ने युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल पर हल्ला बोलते हुए दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने गुजरात की वापसी कराते हुए विपक्षी कप्तान राणा को पेविलयन भेजा।
पारी के 13वें ओवर में कप्तान राणा ने राशिद खान को दो चाके लगाकर ओवर मे कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें और 12वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने दो छक्के और एक चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के नौवें ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में कप्तान राणा ने जोसेफ को दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के चौथे ओवर में लिटिल ने जगदीशन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर कोलकाता को दूसरा झटका दिया।
पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने एक चौका खाने के बाद गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि उनके ओवर में 12 रन भी बने।
पारी का पहला ओवर शांति से खेलने के बाद गुरबाज और जगदीशन ने चौका और छक्का लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
विजय और सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारियां
पारी के आखिरी ओवर में भी शंकर ने शार्दुल ठाकुर पर हल्ला बोलते हुए तीन छक्कों की मदद से कुल 20 रन बटोर लिए।
पारी के 19वें ओवर विजय शंकर ने लॉकी फर्ग्युसन पर हल्ला बोलते हुए ओवर में कुल 25 रन बटोर लिए।
पारी के 18वें ओवर में नारायण ने महज 8 रन दिए और साई सुदर्शन को आउट किया।
पारी के 17वें ओवर में सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में अपना अर्धशतक ठोक दिया।
पारी के 16वें ओवर में विजय शंकर ने सुयश शर्मा के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में पिछले मैच के हीरो युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तेज गति से रन बना रहे अभिनव मनोहर को बोल्ड कर पेविलयन भेज दिया।
पारी के 13वें ओवर में अभिनव मनोहर ने उमेश यादव को तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में नारायण ने सेट हो चुके शुभमन गिल को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। हालांकि उनके ओवर में कुल 10 रन भी बने।
पारी के 10वें ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका लगाकर कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में सुदर्शन ने चक्रवर्ती को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में 11 रन बटोर लिए।
पावरप्ले का आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री को सुलझाकर ओवर में दो शानदार चौके लगाए और ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में सुनील नारायण ने गुजरात को पहला झटका देते हुए साहा को पवेलिय का रास्ता दिखाया।
पारी के तीसरे और चौथे ओवर में भी साहा ने एक-एक चौके की मदद से कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी का पहला ओवर धीमा खेलने के बाद दूसरे ओवर में साहा और गिल दोनों ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।