एशिया का ताज अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम के फैन हुए गौतम गंभीर, स्टेडियम पर लहराया झंडा 

एशिया कप 2022 एशिया का ताज अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम के फैन हुए गौतम गंभीर, स्टेडियम पर लहराया झंडा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 12:09 GMT
एशिया का ताज अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम के फैन हुए गौतम गंभीर, स्टेडियम पर लहराया झंडा 
हाईलाइट
  • श्रीलंका के इस प्रदर्शन की पूरे क्रिकेट जगत में तारीफे हो रही हैं

डिजिटल डेस्क, दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप 2022 फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से मात देकर इस बार का खिताब अपने नाम किया। यह जीत इसलिए स्पेशल और हो जाती है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले एक्सपर्ट्स और फैंस श्रीलंका को अंडर-डॉग मान रहे थे लेकिन इस जोश से भरी टीम ने ना सिर्फ एशिया का ताज अपने नाम किया बल्कि आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने देश, जहां देशवासी रोजमर्रा की चीजों के लिए भी तरस रहे है वहां उनके चेहरे पर कुछ समय के लिए गर्व की मुस्कान लाने का भी काम किया। 

श्रीलंका के इस प्रदर्शन की पूरे क्रिकेट जगत में तारीफे हो रही हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी श्रीलंका की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए श्रीलंकाई फैंस के साथ इस जीत का जश्न मनाया, जहां उन्होंने स्टेडियम में श्रीलंका का झंडा फहराया। 

गौतम गंभीर के इस रिएक्शन से श्रीलंकाई फैन्स काफी खुश नजर आए। गौतम गंभीर ने भी इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सुपरस्टार टीम, जीत की बिल्कुल हकदार।"

मैच की बात करें तो महत्वपूर्ण मुकाबले में सिक्का पाकिस्तान के पक्ष में गिरा, जहां उन्होंने पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे और स्टार ऑलराउंडर वनिन्दु हसरंगा की क्रमशः 71 और 36 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 55 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 23 रन कम रह गई। 

Tags:    

Similar News