फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकला अब तक का सबसे लम्बा छक्का, गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर, देखें वीडियो 

आईपीएल 2023 फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकला अब तक का सबसे लम्बा छक्का, गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर, देखें वीडियो 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 15:30 GMT
फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकला अब तक का सबसे लम्बा छक्का, गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर, देखें वीडियो 

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। हर मैच से कोई न कोई नया हीरो देखने को मिल रहा है। विस्फोटक बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग में आए दिन बल्लेबाज लंबे लंबे छक्के मारते हुए दिख रहे हैं। कई बल्लेबाजों ने तो 100 मीटर का छक्का लगाकार गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हो रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रवि विश्नोई को 115 मीटर का छक्का दे मारा। जो इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे ने 102 मीटर, मुंबई इंडियंस के निहाल वधेरा ने 101 मीटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के रहमनुल्लाह गुरबाज ने 101 मीटर का छक्का मारा था।

 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पावरप्ले में विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत बेंगलुरु को एक शानदार शुरुआत दी। कोहली के आउट होते ही रन गति को बनाए रखने की कमान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने संभाली और इसी दौरान उन्होंने रवि बिश्नोई को 115 मीटर लंबा छक्का मारा, जो स्टेडियम की छत पार करता हुआ बाहर जाकर गिरा।

Tags:    

Similar News