मैच से पहले बोले कोहली, रिप्लेसमेंट के बाद भी अफ्रीका खतरनाक टीम, हल्के में नहीं ले सकते
मैच से पहले बोले कोहली, रिप्लेसमेंट के बाद भी अफ्रीका खतरनाक टीम, हल्के में नहीं ले सकते
- विराट कोहली ने कहा हमने एक ऐसी टीम चुनी है जो हमें हर तरह के विकल्प देती है
- वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा
- विरोट कोहली ने कहा
- रिप्लेसमेंट के बाद भी अफ्रीका खतरनाक टीम है
डिजिटल डेस्क, साउथेम्पटन। वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। इस मैच से पहले मंगलवार को भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका अपने दो तेज गेंदबाजों- डेल स्टेन और लुंगी एनगिडी के बिना भी अपना दिन होने पर बेहद खतरनाक टीम है, इसे हम हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। उन्होंने यह भी बताया की कि बैटिंग ऑल राउंडर केदार जाधव पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है।
कोहली ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "चोटें खेल का हिस्सा हैं। इन चीजों की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। मुझे यकीन है कि चोटों से जूझ रही किसी भी टीम के लिए यह अच्छा नहीं है। फिर भी, दक्षिण अफ्रीका प्रतिभाशाली और अपना दिन होने पर बहुत खतरनाक साइड है। यहां तक कि रिप्लेसमेंट के बाद भी वह मजबूत टीम है। हम कभी किसी को हल्के में नहीं लेते हैं भले ही उस टीम के प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो। यदि कोई युवा सही मानसिकता में कदम रख रहता है, तो वह वास्तव में उस दिन परफॉर्म कर सकता है। हमें उसके लिए सम्मान बनाए रखने और खेल पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की चोट को लेकर कोहली ने कहा, "मैं वास्तव में डेल के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं। वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मैं उनके लिए बुरा महसूस कर रहा हूं क्योंकि वह मेरे दोस्त है और वह वास्तव में अपने देश के लिए प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेटेड है। मैं उनकी हताशा को समझ सकता हूं।" कोहली ने कहा, "मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में डेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में थे। इस टीम के कप्तान विराट कोहली ही है।
टीम चयन को लेकर विराट कोहली ने कहा "हमने एक ऐसी टीम चुनी है जो हमें हर तरह के विकल्प देती है। हम जिन परिस्थितियों में खेलने जा रहे हैं, उसके आधार पर हम प्लेइंग 11 चुन सकते हैं। कहीं आप तीन सीमरों को खेलते हुए देख सकते हैं, कहीं दो कलाई-स्पिनरों को, एक कलाई-स्पिनर और एक फिंगर स्पिनर को एक साथ खेलते हुए भी देखा जा सकता है। पिच को देखते हुए अब हम तय करेंगे कि संतुलित कॉम्बिनेशन क्या होगा। हम यहां सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हैं।"
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कुछ दिन पहले भारतीय कप्तान कोहली को "अपरिपक्व" कहा था और कहा था कि भारतीय कप्तान गाली नहीं सह सकते। इस पर कोहली ने कहा, "मैं पास्ट में कई बार रबाडा के खिलाफ खेल चुका हूं। मैं रबाडा के खिलाफ बोलने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का इस्तेमाल नहीं करूंगा। यदि मेरे और रबाडा के बीच बात होनी है तो हम मिलकर यह कर सकते हैं। वह एक काबिल गेंदबाज है, वह विपक्षी टीमों को तहस-नहस कर देने की क्षमता रखते हैं। इसलिए हमें उसका सामना सोच-समझकर करना होगा।"
भारत एकमात्र टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। यह पूछे जाने पर कि क्या इससे फायदा होगा या टीम के लिए मुश्किलें पैदा करेगा, कोहली ने कहा कि "यह फायदेमंद है क्योंकि उन्हें अन्य नौ टीमों से सीखने का मौका मिला।"