ENG VS WI: तीसरा टेस्ट मैच आज से, वेस्टइंडीज के पास इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
ENG VS WI: तीसरा टेस्ट मैच आज से, वेस्टइंडीज के पास इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जाएगा
- कोरोना के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबारी पर
डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के बीच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जा रही तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबारी पर है। वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 113 रन से मात देकर सीरीज में बराबरी की थी।
अब वेस्टइंडीज की टीम अगर आखिरी टेस्ट मैच जीत जाती है, तो वह इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। वेस्टइंडीज ने पिछली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 1988 में जीती थी। तब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था। वहीं इंग्लैड टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 159 टेस्ट खेले गए हैं। जिसमें से इंग्लैंड 50 टेस्ट जीत पाई है, जबकि वेस्टइंडीज ने 58 मैचों में जीत दर्ज की और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो दोनों टीमें के बीच यहां 87 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मेजबान इंग्लैंड ने 35 और वेस्टइंडीज ने 31 मैच जीते। वहीं 22 मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, राहीकेन कॉर्नवाल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शेनन गेब्रियल, रेमन रीफर और केमार रोच।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉवल, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले और क्रिस वोक्स।