राजकोट में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, लगातार दसवीं सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
भारत बनाम श्रीलंका राजकोट में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, लगातार दसवीं सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
- श्रीलंकाई टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी
डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शनिवार शाम राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह आखिरी मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। जहां भारतीय टीम पिछले चार सालों से घरेलू टी-20 सीरीज ना हारने के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी।
— BCCI (@BCCI) January 6, 2023
भारतीय टीम पर सीरीज बचाने का दबाव
भारतीय टीम पिछले चार सालों से कोई भी घरेलू टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले आखिरी बार भारतीय टीम को फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बाद खेली गई नौ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम लगातार दसवीं सीरीज जीत के इरादे से राजकोट के मैदान पर उतरेगी।
पहली बार सीरीज जीतना चाहेगी श्रीलंका
वहीं सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाली श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी। पिछले 14 सालों में भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 श्रृंखलाएं खेली गई हैं। जिसमें से चार बार भारतीय टीम ने बाजी मारी हैं जबकि एक बार सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ।
श्रीलंका- पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, भनुका राजपक्षे/सदीरा समरविक्रमा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका।