दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में डेविड वॉर्नर ने की विराट कोहली की नकल, बोरिंग मैच में आ गई नई जान

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में डेविड वॉर्नर ने की विराट कोहली की नकल, बोरिंग मैच में आ गई नई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-08 10:27 GMT
दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में डेविड वॉर्नर ने की विराट कोहली की नकल, बोरिंग मैच में आ गई नई जान
हाईलाइट
  • मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें बार-बार उकसाने की कोशिश की

डिजिटल डेस्क, रावलपिंडी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पाक टीम ने इमाम-उल-हक (157 रन) और अजहर अली (185 रन) की शतकीय पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 476 पर घोषित कर दी थी, जवाब ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (97 रन) और मार्नश लबुशेन (90 रन) की शानदार पारी के चलते 459 रन बनाए और मैच के पांचवे दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शानदार बैटिंग कर रहे है। 

लेकिन ड्रा की तरफ बढ़ते इस बोरिंग मैच को डेविड वार्नर ने अपने डांस स्टेप्स से मजेदार कर दिया। फील्डिंग करते समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मजे के मूड में नजर आया। 

दरअसल, डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, अक्सर उनके टिकटॉक वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स वायरल होते रहते हैं। रावलपिंडी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी, तब मैदान में गाने बज रहे थे। इस दौरान डेविड वॉर्नर मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ जोश में आ गए और जमकर डांस करने लगे। 

पाकिस्तान क्रिकेट ने वार्नर के डांस मूव्स का वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया। 

उधर, फॉक्स क्रिकेट ने भी डेविड वॉर्नर का डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन स्पेशल ये है कि उन्होंने साथ में विराट कोहली के डांस का वीडियो भी डाला है। 

विराट कोहली भी अक्सर मैदान पर मस्ती के मूड में नजर आते हैं, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए मोहाली टेस्ट और उससें पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कोहली डांस करते हुए नजर आए आए थे। 

पाकिस्तान के दौरे पर डेविड वॉर्नर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें बार-बार उकसाने की कोशिश की, शाहीन शाह आफरीदी से लेकर नसीम शाह तक कई गेंदबाजों ने डेविड वॉर्नर को स्लेज किया, लेकिन उन्होंने हर बार इसे हंसी में टाल दिया। 

Tags:    

Similar News