रोनाल्डो की तरह वार्नर ने टेबल से हटाई कोका-कोला की बोतल, ICC के फरमान के बाद वापस रखीं

टी-20 विश्व कप रोनाल्डो की तरह वार्नर ने टेबल से हटाई कोका-कोला की बोतल, ICC के फरमान के बाद वापस रखीं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 10:28 GMT
रोनाल्डो की तरह वार्नर ने टेबल से हटाई कोका-कोला की बोतल, ICC के फरमान के बाद वापस रखीं

डिजिटल डेस्क, दुबई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वॉर्नर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले के बाद वॉर्नर एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने टेबल पर रखी कोका-कोला की बोतलों को उठाते हुए कहा, क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है। इसके बाद आईसीसी के स्टॉफ ने वॉर्नर से कुछ कहा और उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए बोला, अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।

बता दें कि रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रोनाल्डो के इस मूव से कोका कोला के शेयर प्राइस काफी नीचे आ गए थे। रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। 36 वर्षीय रोनाल्डो ने पानी की बोतल उठाकर पुर्तगाली में कहा, ‘‘एग्वा’’ जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब सोशल मीडिया पर वॉर्नर का फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है। 


 

 

Tags:    

Similar News