दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, सिराज की गेंद लगी थी सिर पर, यह खिलाड़ी बना कनकशन सब्स्टीट्यूट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, सिराज की गेंद लगी थी सिर पर, यह खिलाड़ी बना कनकशन सब्स्टीट्यूट
- पहले मैच की पहली पारी में महज 1 और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज में बने रहने के लिए इस अहम मुकाबले के बीच में मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। अब तक इस दौरे पर विफल रहने वाले अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। पहला मैच खेलने वाले मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज मैट रेनशॉ वॉर्नर के कनकशन सब्स्टीट्यूट होंगे।
— ICC (@ICC) February 18, 2023
सिर पर लगी थी सिराज की गेंद
मैच के पहले दिन पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज गेंदों से खूब छकाया। इसी बीच 8वें ओवर की चौथी गेंद वॉर्नर के एल्बो पर जा लगी। जिसके बाद वॉर्नर स्प्रे लगवाकर दोबारा बल्लेबाजी करने लगे। लेकिन 10वें ओवर की अंतिम गेंद सिराज ने एक बार फिर से बाउंसर डाली जो सीधे वॉर्नर के हेलमेट पर जा लगी। जिसके बाद उनका कनकशन टेस्ट किया गया। उस वक्त तो वॉर्नर ने बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत से पहले आईसीसी के साथ सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जानकारी दी गई कि वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच के बाहर हो गए हैं।
तीन पारियों में विफल रहे हैं वॉर्नर
बता दें कि, भारत के खिलाफ इस सीरीज में डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा है। वॉर्नर नागपुर में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में महज 1 और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद खबरें सामने आई की ऑस्ट्रेलियाई टीम वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट से बाहर करने वाली है लेकिन वॉर्नर को एक और मौका दिया गया। लेकिन दिल्ली टेस्ट पहली पारी में भी वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके और 44 गेंदों पर 15 रन बनाकर शमी की गेंद का शिकार बन गए।