IPL 2019: पहले मैच की कमाई पुलवामा शहीदों के परिवारों को देगी CSK
IPL 2019: पहले मैच की कमाई पुलवामा शहीदों के परिवारों को देगी CSK
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की शुरुआत कल (23 मार्च) से होने जा रही है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच की टिकट बिक्री से होने वाली कमाई को चेन्नई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों कि सहायता के लिए देना का फैसला किया है। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे।
#Yellove to all the jawans! https://t.co/KXeYx8pkhs
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 20, 2019
चेन्नई सुपर किंग्स के डाइरेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि, मैच की टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे। IPL के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर ही बिक गए थे।