कोरोनावायरस का असर: साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाला अपना श्रीलंका दौरा किया स्थगित
कोरोनावायरस का असर: साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाला अपना श्रीलंका दौरा किया स्थगित
डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है। इस दौरे पर दोनों टीमों को 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। स्थगन का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने मिलकर लिया है। CSA ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह वनडे सीरीज ICC की नई वनडे लीग में साउथ अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी।
CSA and Sri Lanka Cricket today jointly announced the postponement of the Proteas tour to Sri Lanka that was scheduled to be played in the first half of June and consist of three ODIs and three T20 International matches. #BreakingNews #Thread pic.twitter.com/RQOzsz4epM
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 20, 2020
CSA के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने बताया, यह दुर्भाग्य है कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है और हम इस टूर को हालात ठीक होने के बाद जल्द से जल्द आयोजित कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, यह दौरा हमारे लिए काफी अहम होता, क्योंकि तीन वनडे मैचों की सीरीज से हम ICC की नई वनडे लीग का हिस्सा बनते और टी-20 कार्यक्रम हमारी विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा रहता है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक बात है।
“It would have been a particularly important tour for us with the 3 ODIs counting for the new ICC one-day league and the T20 programme being part of our preparation for the ICC Men’s T20 World Cup scheduled for Australia later this year." - CSA Acting CE Dr. Jacques Faul pic.twitter.com/or4Ah1H9RY
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 20, 2020