विराट कोहली को आउट देने पर छिड़ा बड़ा विवाद, पहले बैट या पैड के बीच फंसे पूर्व कप्तान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 विराट कोहली को आउट देने पर छिड़ा बड़ा विवाद, पहले बैट या पैड के बीच फंसे पूर्व कप्तान
- विराट कोहली ने 44 रनों की जुझारू पारी खेली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा विवाद शुरु हो गया है। यह विवाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को गलत आउट देने की वजह से खड़ा हुआ है। शानदार फॉर्म में दिख रहे विराट को जिस तरह से आउट दिया गया उस पर फैंस, मेनेजमेंट और खुद विराट कोहली को भी विश्वास नहीं हुआ। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। साथ ही कई क्रिकेट दिग्गज अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
पहले बल्ला या पहले गेंद में फंसे विराट
भारतीय टीम की पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुन्हैनमैन ने विराट कोहली को बॉल डाली। मैथ्यू की यह आर्म बॉल विराट के बल्ले और पैड पर जा लगी और अंपायर ने आउट करार दे दिया। अंपायर के इस फैसले को चैलेंज देते हुए रिव्यू लिया। लेकिन थर्ड अंपायर को भी कुछ क्लीयर नहीं हुआ कि गेंद पहले पैड से टकराई या फिर बल्ले से। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने फिल्ड अंपायर के फैसले का समर्थन करते हुए इसे आउट करार दे दिया और विराट को नाखुश होकर पवेलियन जाना पड़ा।
— (@katthikathir) February 18, 2023
अंपायर ने दिया गलत फैसला
रिव्यू लेने पर जब थर्ड अंपायर ने भी विराट को आउट करार दिया तो पवेलियन जाते विराट बेहद गुस्से में दिखाई दिए। साथ ही भारतीय टीम मेनेजमेंट, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इस फैसले पर आपत्ति जताते दिखाई दिए। इसके अलावा कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे हिसाब से यह आउट नहीं था इसमें बहुत अधिक संदेह है।"
— VIV (@vivekreddiii) February 18, 2023
विराट ने खेली जुझारू पारी
दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने लगातार चार विकेट गंवा दिए। जिसके बाद विराट कोहली ने ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी संभाली। विराट ने 84 गेंदों में 44 रनों की जुझारू पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले।