दूसरे वनडे में टॉस के दौरान कप्तान रोहित भूल गए अपना फैसला, फैंस ने किया गजनी से कम्पेयर
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे दूसरे वनडे में टॉस के दौरान कप्तान रोहित भूल गए अपना फैसला, फैंस ने किया गजनी से कम्पेयर
- रोहित अक्सर अपना कीमती सामान
- लगेज और यहां तक की पासपोर्ट भी भूल चुके हैं
डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है। लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक अजब-गजब वाक्या हो गया। टॉस के लिए मैदान पर उतरे रोहित शर्मा टॉस जीतकर क्या फैसला लेना है यही भूल गए। इस वाक्ये के बाद रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे और फैंस उन्हें गजनी से कम्पेयर करते हुए मीम शेयर करने लगे।
रोहित शर्मा भूल गए अपना फैसला
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर जवगल श्रीनाथ के साथ मैदान पर टॉस करने पहुंचे थे। रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और सिक्का उनके हक में ही गिरा। टॉस जीतने के बाद जवगल श्रीनाथ ने रोहित से उनका फैसला पूछा लेकिन रोहित करीब 10 सेकंड तक सिर पर हाथ रखकर सोचते रहे की उन्हें बैटिंग करनी है या बॉलिंग। इतना सोचने के बावजूद रोहित श्रीनाथ को अपना फैसला बताते हुए कई बार रूके लेकिन आखिर में उन्होंने गेंदबाज करने का निर्णय लिया।
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
फैंस ने किया गजनी से कम्पेयर
रोहित के साथ हुआ यह गजब का वाक्या कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रोहित के इस रिएक्शन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के मीम्स शेयर करने लगे। फैंस बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म गजनी में उनके किरदार से रोहित शर्मा को कम्पेयर करने लगे। इस फिल्म में आमिर हर 15 मिनट में सभी बातों को भूल जाते थे।
— Dr. Tarique Zeyad (@MTariqueZeyad) January 21, 2023
— Kushagra (@4kushagra5) January 21, 2023
रोहित को है भूलने की आदत
बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब रोहित कुछ भूल गए हो। इससे पहले भी रोहित खुद और कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी रोहित की भूलने की आदत के बारे में बता चुके हैं। रोहित अक्सर अपना कीमती सामान, लगेज और यहां तक की पासपोर्ट भी भूल चुके हैं। कई खिलाड़ी उन्हें चीजें साथ ले चलने की याद दिलाते हैं।
— rohit singh ghuraiya