Australia bushfire charity match: अब 10 फरवरी को होगा पोंटिंग-XI और गिलक्रिस्ट-XI के बीच मुकाबला

Australia bushfire charity match: अब 10 फरवरी को होगा पोंटिंग-XI और गिलक्रिस्ट-XI के बीच मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-06 10:12 GMT
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 10 फरवरी को मेलबर्न के जक्शन ओवल मैदान में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला जाएगा
  • ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट इस बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करेंगे

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 10 फरवरी को मेलबर्न के जक्शन ओवल मैदान में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट इस बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करेंगे। यह मैच पोंटिंग-XI और गिलक्रिस्ट-XI के बीच खेला जाएगा। 

यह चैरिटी मैच पहले 8 फरवरी को सिडनी में होना था। लेकिन सिडनी में बारिश के अनुमान के कारण इस मैच की तारीख और स्थान को बदल दिया गया। यह मैच अब सिडनी की बजाय मेलबर्न में खेला जाएगा। वार्न-XI टीम की कप्तानी शेन वार्न को करनी थी। लेकिन वार्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसलिए गिलक्रिस्ट अब मैच में गिलक्रिस्ट-XI की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को ट्वीट कर दी है। 

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पोंटिंग-XI टीम के कोच होंगे। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन को गिलक्रिस्ट-XI टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह चैरिटी मैच 10-10 ओवरों का होगा, जिसमें 5 ओवर पॉवरप्ले के होंगे। गेंदबाजों के लिए ओवर करने की कोई सीमा नहीं होगी।

मैच से जमा होनी वाली धन राशि को ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा। इस मैच में ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लेंगर, मैथ्यू हैडन, शेन वॉटसन, एंड्र्यू साइमंड, ब्रैड हेडिन और ब्रैट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।

पोंटिंग-XI :
मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग (c), एलिसे विलानी, ब्रायन लारा, फोएब लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन (wk), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डैन क्रिस्टियन, ल्यूक हॉज। कोच: सचिन तेंदुलकर

गिलक्रिस्ट-XI:
एडम गिलक्रिस्ट (c wk), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वाल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद (एक और खिलाड़ी की घोषणा की जानी है)। कोच: टिम पेन

Tags:    

Similar News