मीडिया राइट्स से होगी बोर्ड को बंपर कमाई, ब्रॉडकास्टिंग सहित टेक कंपनिया भी रेस में 

आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी बोर्ड को बंपर कमाई, ब्रॉडकास्टिंग सहित टेक कंपनिया भी रेस में 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-06 13:33 GMT
मीडिया राइट्स से होगी बोर्ड को बंपर कमाई, ब्रॉडकास्टिंग सहित टेक कंपनिया भी रेस में 
हाईलाइट
  • चार बकेट के तहत होगी नीलामी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संभवत: दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक है और इसके प्रसारण अधिकारों का मालिक होना कई कंपनियों का सपना है। यही कारण है कि जब BCCI ने आईपीएल 2023-27 के बीच के प्रसारण और मीडिया राइट्स को बेचने के लिए टेंडर जारी किया तो, कई बड़ी कंपनियां उस दौड़ में शामिल हो गई।  

एक रिपोर्ट के अनुसार, TV18-Viacom, Disney, Sony, Zee, Amazon और एक अन्य अनाम कंपनी ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स को खरीद लिया है। मौजूदा वक्त में आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं। अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने भी रुचि दिखाई है और जल्द ही वह टेंडर नीलामी के लिए टेंडर डाल सकती है। 

जानकारी के मुताबिक नीलामी, जो जून के दूसरे सप्ताह में होने वाली है। इस नीलामी से बीसीसीआई को 7.2 अरब डॉलर करीब 54 हजार करोड़ रुपए की भारी राशि मिलने की उम्मीद है। 

इच्छुक कंपनियां 10 मई तक जरुरी टेंडर डॉक्युमेंट्स खरीद सकती है। जिसके बाद उनकी जांच के लिए एक महीने का समय लगेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "पारदर्शिता महत्वपूर्ण होगी और बिक्री या राइट्स से आने वाले रिवेन्यू को घरेलू क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करेंगे।"

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चार अलग-अलग केटेगरी में नीलामी होगी, जिसे "बकेट" कहा गया है। बीसीसीआई ने नीलामी का बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये रखा है।

चार बकेट के तहत होगी नीलामी -
  

  • भारत उपमहाद्वीप के लिए टेलीविजन अधिकार
  • डिजिटल अधिकार
  • 18 मैचों का एक समूह (सीजन ओपनर, चार प्लेऑफ और वीकेंड्स पर डबल हेडर के शाम के मैच)
  • भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के प्रसारण अधिकार 

पहली दो बकेट की नीलामी पहले दिन होगी जबकि ई-नीलामी के अगले दिन बचे हुए दो बकेट की नीलामी होगी। बीसीसीआई के ट्रेजर्र अरुण धूमल ने कहा, "पैकेजों को इस तरह से विभाजित किया गया है जहां अधिक से अधिक कंपनिया हिस्सा ले सकती है। यह पारदर्शीता बनाए रखने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा को तेज करेगा, जिससे बीसीसीआई अधिक रिवेन्यू पा सके।"
 

Tags:    

Similar News