BCCI ने कोरोना को लेकर लागू किए कड़े नियम, उल्लंघन करने पर होना पड़ सकता है टूर्नामेंट तक से बाहर 

बायो-बबल तोड़ना पड़ेगा महंगा BCCI ने कोरोना को लेकर लागू किए कड़े नियम, उल्लंघन करने पर होना पड़ सकता है टूर्नामेंट तक से बाहर 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-16 06:37 GMT
हाईलाइट
  • RT-PCR की अनदेखी करने पर भी भारी हर्जाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग की शुरुआत 26 मार्च से शुरू होने जा रही। टूर्नामेंट की लीग स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई के दो शहरों (मुंबई और पुणे ) में आयोजित होंगे। इसी बीच खिलाड़ियों ने मुंबई में अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ना शुरू कर दिया है। 7 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सेशंस में हिस्सा ले सकेंगे। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई में खेला जाना है।

लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोरोना को लेकर कुछ कड़े नियम लागू किए है। नियम तोड़ने वालों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा और साथ ही एक मैच के लिए बैन और टीम के अंक तक काटे जाएंगे।

आपको बता दें पिछले सीजन में खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद इसके बचे हुए मैच UAE में आयोजित किए गए थे।

आइये एक नजर डालते है रिवाइज्ड कोरोना नियमों पर- 

बायो-बबल तोड़ने पर टूर्नामेंट से होना पड़ सकता है बाहर, टीम को भरने पड़ेंगे एक करोड़ रुपये 

रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट या उसके परिवार का कोई सदस्य बायो बबल का उल्लंघन करता है तो उन पर सख्त करवाई की जाएगी। अगर कोई खिलाड़ी नियम तोड़ता है तो उसे एक मैच के लिए बैन किया जाएगा और साथ ही उसे 7 दिन और क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। दूसरी बार गलती करने पर एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है और तीसरी गलती पर खिलाड़ी को पूरे सीजन से बाहर किया जा सकता है और जिसका टीम को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा।

अगर बायो-बबल ब्रेक करने में पूरी टीम की गलती रहती है तो टीम पर एक करोड़ रुपया का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी बार टीम का एक अंक और तीसरी गलती पर 3 अंक काटे जाएंगे।

परिवार को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता 

अगर खिलाड़ी के परिवार या मैच अधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करते हैं उन्हें 7 दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा वहीं दूसरी बार गलती करने पर उन्हें बायो बबल से निकाल दिया जाएगा और साथ ही उनसे जुड़े खिलाड़ी को 7 दिन क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।

RT-PCR की अनदेखी करने पर भी भारी हर्जाना 

बोर्ड ने कोविड टेस्ट के लिए भी अलग से नियम बनाए हैं। अगर कोई सदस्य कोविड टेस्ट कराने से चूक जाता है तो पहली बार उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा लेकिन दूसरी बार ऐसा होने पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा और स्टेडियम या ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी।


 

Tags:    

Similar News