अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, कप्तान केएल राहुल हुए बाहर, पंत संभालेंगे कमान
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, कप्तान केएल राहुल हुए बाहर, पंत संभालेंगे कमान
- पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून को शुरु हो रही 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला शुरु होने से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे।
कुलदीप यादव भी हो चुके हैं बाहर
बीबीसीआई ने अपने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने लिखा, लोकेश राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने टीम का कप्तान ऋषभ पंत व उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। जहां तक बात रही केएल राहुल की जगह टीम में कौन लेगा तो इस विषय में बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
राहुल और कुलदीप की चोट पर बोली बीसीसीआई
बीसीसीआई ने बताया कि राहुल को राइड ग्रोइन इंज्युरी हुई है। वहीं कुलदीप यादव नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे। ऐसे में दोनों ही अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी अब सीधे नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु को रिपोर्ट करेंगे। यहां दोनों की जांच के बाद ही इनके भविष्य पर बड़ा डिसीजन लिया जा सकेगा।
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज के लिए टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक