नहीं रहे कलाइयों के जादूगर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में ली आखरी सांस

अलविदा शेन वॉर्न नहीं रहे कलाइयों के जादूगर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में ली आखरी सांस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-04 14:09 GMT
नहीं रहे कलाइयों के जादूगर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में ली आखरी सांस
हाईलाइट
  • हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में मौजूद थे और उन्हें बेसुध पाया गया। इस खबर के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आज सुबह ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था।

वॉर्न का जन्म 13 सितम्बर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के अपर फर्नट्री गली में हुआ था। 

टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वार्न को क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक माना जाता है। वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट (708 विकेट) और 194 (293 विकेट) एकदिवसीय मैच खेले और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान संयुक्त रूप से 1001 विकेट लिए। शेन वॉर्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला। 

महान स्पिनर शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग एक जादुई गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद कहा जाता है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने बाद वॉर्न ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी की और पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बनाया। 

Tags:    

Similar News