सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, कप्तान समेत आधे दर्जन खिलाड़ी लौटे स्वदेश 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, कप्तान समेत आधे दर्जन खिलाड़ी लौटे स्वदेश 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 14:03 GMT
सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, कप्तान समेत आधे दर्जन खिलाड़ी लौटे स्वदेश 
हाईलाइट
  • माना जा रहा है कि इंदौर टेस्ट से पहले कप्तान कमिंस वापस लौट आएंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में आईसीसी की नंबर एक टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस सीरीज में अभी दो मुकाबले शेष हैं लेकिन उससे पहले ही मेहमान टीम में खलबली मच चुकी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार के बाद कप्तान पैट कमिंस समेत करीब आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम स्वदेश लौट चुकी है। आलम यह है कि इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास परफेक्ट प्लेइंग-11 चुनने का भी ऑप्शन नहीं बचा है। 

आधे दर्जन से अधिक खिलाड़ी लौटे घर

दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रिपोर्ट्स आईं कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से अपने घर सिडनी जा रहे हैं। साथ ही चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी कप्तान कमिंस के साथ फ्लाइट शेयर करते हुए स्वदेश लौटेंगे। लेकिन अब दोबारा यह रिपोर्ट्स आ रही है कि इन खिलाड़ियों के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर, ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी, लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज मैट रेनशॉ भी घर लौट गए हैं। जबकि मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन के फिट होने के बाद बैकअप तेज गेंदबाज लांस मौरिस भी देश वापस लौट गए हैं। 

इतने कम खिलाड़ियों के साथ कैसे खेलेगी कंगारू टीम

आधे दर्जन से अधिक खिलाड़ियों के वापस देश लौट जाने के बाद मेहमान टीम का टेस्ट सीरीज के अगले दो मैचों में परफेक्ट प्लेइंग-11 भी चुनना मुश्किल हो गया है। हालांकि माना जा रहा है कि इंदौर टेस्ट से पहले कप्तान कमिंस वापस लौट आएंगे। लेकिन अगर कमिंस वापस नहीं लौटे तो मेहमान टीम की कमान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। साथ ही डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रैविस हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। 

अगले दो टेस्ट के लिए मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 

उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नैथन लायन , मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमन, स्कॉट बोलेंड और पैट कमिंस (संभावित)। 

Tags:    

Similar News