पता था पिच पर ओस पड़ने के बाद रन बनाना आसान होगा: धोनी
पता था पिच पर ओस पड़ने के बाद रन बनाना आसान होगा: धोनी
- IPLके 12वें मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से हराया
- चेन्नई के कप्तान धोनी ने 75 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराया। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा , टीम को शरुआती झटके लगने के बाद वह बड़ी साझेदारी बनाना चाहते थे। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना पाई। चेन्नई की इस जीत में धोनी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 46 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। चेन्नई ने 27 रनों के कुल योग पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 175 रनों तक ले गए थे।
मैच के बाद धोनी ने कहा, हम एक अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और इसकी जरूरत भी थी। हमें पता था कि मैदान पर थोड़ी ओस है। हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ रन बनाना आसान हो जाएगा। हमारी टीम में नौ नंबर (मिशेल सेंटनर) तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी में रन बना सकते थे। जिसके कारण हमें एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी।
सेंटनर को टीम में शामिल करने पर धोनी ने कहा, हमारे पास बेहतरीन 11 खिलाड़ी हैं और मेहमान टीम में बाएं हाथ के कम बल्लेबाज थे इसलिए हमने सेंटनर को मौका दिया। यदि आवश्यकता न हो तो बदलाव करना जरूरी नहीं है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा सभी खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे। धोनी को उनकी शानदार पारी के लिए "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।