हार नहीं पचा पाए अफगानिस्तानी फैंस, पाकिस्तान के फैंस को कुर्सियों से पीटा 

एशिया कप 2022 हार नहीं पचा पाए अफगानिस्तानी फैंस, पाकिस्तान के फैंस को कुर्सियों से पीटा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-08 07:26 GMT
हार नहीं पचा पाए अफगानिस्तानी फैंस, पाकिस्तान के फैंस को कुर्सियों से पीटा 
हाईलाइट
  • सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई लताड़

डिजिटल डेस्क, शारजाह। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला, जहां अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में पाकिस्तान ने नसीम शाह के दो छक्कों की मदद से अफगानिस्तान को 1 विकेट से मात दी। लेकिन इस बीच मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में एक शर्मनाक घटना देखने को मिली। जहां हारने वाली टीम के फैंस बिल्कुल भी हार नहीं पचा पाए। हालांकि, पाकिस्तानी भी जीत के बाद कुछ अधिक की उत्साहित हो गए, जिन्होंने पहले अफगानिस्तानी फैन्‍स पर हमला किया। इसके बाद अफगानी फैन्‍स ने भी जवाब में जमकर उत्पात मचाया और पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्‍स को कुर्सियों से जमकर पीटा।

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि अफगानिस्तानी फैन्स ने स्टेडियम की कुर्सियां तोड़ना और उखाड़ना शुरू कर दिया था। उन्होंने कुर्सियां उखाड़कर जश्न मना रहे पाकिस्तानी फैन्स पर फेंकी। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दंगा करने वाले प्रशंसकों के हाथ में अफगान का झंडा है। दूसरी कुर्सियां जो वह फेंक रहे हैं, भीड़ में पाकिस्तानी झंडा भीड़ के पास दिखाई दे रहा है। इसका मतलब साफ है कि हार के बाद अफगान प्रशंसकों ने निशाना साधते हुए कुर्सियां फेंकी। वीडियो में अफगान फैन्स पाकिस्तानियों को कुर्सियों से पीटते भी नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई लताड़ 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद से यूजर्स इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। उन्होंने दंगा करने वाले अफगान प्रशंसकों पर निशाना साधा। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, "यह एक गंभीर मुद्दा है। इन कुछ अफगान बच्चों को अच्छे शिष्टाचार सीखने की सख्त जरूरत है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है, गली क्रिकेट नहीं।"

आपको बता दें, पाकिस्तान इस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर गई है, जहां उसका मुकाबला अब श्रीलंका से होगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जहां वह धीमी पिच पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना पाई, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने जबरदस्त टक्कर दी। पाकिस्तान ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया। 
 

Tags:    

Similar News