9pm9minute: सचिन-विराट समेत खेल जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने मोमबत्ती और दीपक जलाए

9pm9minute: सचिन-विराट समेत खेल जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने मोमबत्ती और दीपक जलाए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-06 05:56 GMT
9pm9minute: सचिन-विराट समेत खेल जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने मोमबत्ती और दीपक जलाए

डिजिटल डेस्क। दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को रात 9 बजे से 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए PM की इस अपील का खेल जगत की कई हस्तियों ने भी समर्थन किया। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, हाद्रिक पंड्या, मैरी कॉम, बजरंग पुनिया, गीता फोगाट, योगेश्वर दत्त, साइना नेहवाल, हिमा दास, मनु भाकर और पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत खेल जगत के कई स्टार्स ने अपने घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाकर समर्थन जताया। 

सचिन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ भाव से सफाई करने वाले योद्धाओं का धन्यवाद करते हैं। अस्पताल के साथ वे हमारे चारों ओर सफाई करते हुए कीटाणूओं को दूर रखते हैं। आइए हम अपने बड़ों की देखभाल का संकल्प लेते हैं।

Tags:    

Similar News